/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shivpuri-News-pati-patni.jpg)
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हैरान करने वाला वाकया हुआ. यहां एग्जाम सेंटर पर परीक्षा दे रही एक महिला के पति ने उसकी कॉपी फाड़ दी. उसकी कॉपी फाड़कर पति वहां से भाग गया. अपनी कॉपी की हालत देख महिला भी वहीं जोर-जोर से रोने लगी. सेंटर पर मौजूद स्टाफ ने महिला को समझाइश दी और उसका कारण पूछा. स्टाफ ने इस घटना का वीडियो भी बनाया.
एग्जाम सेंटर पहुँच कर कॉपी फाड़ी
जानकारी के मुताबिक, आरती लोधी शिवपुरी जिले के पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रही थी. इस बीच उसका पति मनमोहन लोधी एग्जाम सेंटर आ गया. उसने एग्जाम में हॉल में प्रवेश किया.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1683006873631326208?s=20
वह सीधा पत्नी आरती के पास गया और उसकी कॉपी फाड़ दी. इस घटनाक्रम से एक ओर जहां क्लास रूप में हंगामा मच गया, वहीं कॉपी की हालत देख आरती जोर-जोर से रोने लगी. महिला का पति स्टाफ से यह कहकर चला गया कि उसे पत्नी को नहीं पढ़ाना है.
पति की शिकायत करने से पत्नी ने किया इनकार
दूसरी ओर, स्टाफ ने आरती को संभालने लगा. आरती ने स्टाफ ने कहा कि मेरा पति मुझे आए दिन मारता-पीटता है. इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहती. वह आज अचानक सामने आया और मेरी कॉपी फाड़कर चला गया.
इस पर स्टाफ ने उससे कहा कि वह पुलिस में पति की शिकायत कर दे. लेकिन, आरती ने स्टाफ की इस बात से इनकार कर दिया. उसने कहा कि यह उसका घरेलू मामला है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या घटनाक्रम से जोड़कर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात दे सकते हैं सीएम शिवराज, इन लोगों को मिलेगा फायदा
Aaj Ka Mudda: 23 का चुनाव, बुंदेलखंड का रण मैदान में उतरेंगे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज
Khandwa MP News: मंदिर में पूजा करने गई महिला के गले लिपट गया नाग, फिर लोगों ने किया यह काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें