शिवपुरी। शिवपुरी में मंगलवार देर रात अचानक एक हादसा हो गया, यहां 100 साल पुराना पचावली का पुल ढह गया। हादसे के दौरान पुल पर खड़े तीन युवक भी पानी में बह गए। जिसमें से दो युवक तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए लेकिन एक युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। यह पुल 100 वर्ष पुराना बताया जाता है।
इस पुल से रोजोना हजारों की संख्या में वाहन गुरते हैं। हालांकि जिस समय यह पुल ढहा तब वहां कोई वाहन नहीं था। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं पुल के साथ 3 लोग भी ढह गए थे जिसमें से दो युवक तो तैर कर बाहर आ गए लेकिन एक युवक लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश अभी जारी है।
100 साल पुराना है पुल
यह पुल 100 वर्ष पुराना बताया जाता है। हर साल बारिश के मौसम में पुल सिंध नदी में डूब जाता है लेकिन इस वर्ष पुल समय से पहले ही ढह गया। जानकारी के मुताबिक इस पुल से रोजोना हजारों की संख्या में वाहन अशोकनगर, ईसागढ़, खतौरा के लिए गुजरते थे। पुल के ढहने से अब वाहनों को बदरवास से सढ़ ऐजवारा होते हुए जाना पड़ेगा। वहीं हादसे के बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंचकर लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।