Shivpuri Nagar Palika Corruption Case: मध्यप्रदेश में अमूमन हर विभाग से भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला शिवपुरी नगर पालिका (Shivpuri Nagar Palika) से प्रकाश में आया है। यहां नगर पालिका के दो इंजीनियरों ने ठेकेदार के साथ मिलकर खेला कर दिया। यहां बिना सड़क की मरम्मत किए लाखों का भुगतान कर दिया गया।
मामले में नगर पालिका के इंजीनयर सतीश निगम और जितेंद्र परिहार तथा शिवम कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार अर्पित शर्मा के खिलाफ FIR हुई है।
इंजीनियर और ठेकेदार फरार
नगर पालिका में बिना काम किए लाखों रुपए का घोटाला करने वाले दोनों इंजीनियर और ठेकेदार मामला दर्ज होने से पहले ही फरार हो गए। उन्हें इस बात की जानकारी मिल गई थी कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में सिटी कोतवाली में एफआईआर होने वाली है।
एसडीएम की जांच में हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों को शहर के वार्डों की जर्जर सड़कों पर डस्ट और जीरा गिट्टी डालने कि जिम्मदारी मिली थी, लेकिन इंजीनियर सतीश निगम और जितेन्द्र परिहार ने शिवम कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार अर्पित शर्मा के साथ मिलकर बिना काम किए लाखों रुपए का पेमेंट करा दिया।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सीहोर गणेश मंदिर में पुजारी के बेटे पर अज्ञात शख्स ने की तलवार से हमले की कोशिश, वीडियो वायरल
इंजीनियर और ठेकेदार पर FIR
मामले की शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच की और रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत की। जांच में बिना काम किए लाखों रुपए के भुगतान का गंभीर मामला सामने आया। इसके बाद कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देश पर नगर पालिका के दो इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी नगर पालिका में विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है। इस खेला में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भी आरोप लगते रहे हैं।
MPPSC: सहायक प्राध्यापक परीक्षा 27 जुलाई को इंदौर में, 1157 कैंडिडेट्स होंगे शामिल, परीक्षा में ये चीजें न ले जाएं
MPPSC Assistant Professor Exam Ved 2024-25 Indore: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के तहत सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 भाग-2 और सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2025 (वेद विषय) रविवार, 27 जुलाई को आयोजित की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…