Advertisment

Shivpuri Rat video Viral: इंदौर के बाद अब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में चूहों की धमाचौकड़ी, वीडियो वायरल

इंदौर के चूहा कांड के बाद अब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में चूहे के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वार्ड में नवजात बच्चों का इलाज होता है। वीडियो में नवजातों के वार्ड में चूहा दौड़ता नजर आया, जिससे हड़कंप मच गया।

author-image
Vikram Jain
Shivpuri Rat video Viral: इंदौर के बाद अब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में चूहों की धमाचौकड़ी, वीडियो वायरल

हाइलाइट्स

  • शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में दिखा चूहा।
  • नवजातों के बीच देखा गया चूहा, स्टाफ ने बनाया वीडियो।
  • वीडियो वायरल, इंदौर के बाद अब शिवपुरी में लापरवाही।
Advertisment

Shivpuri Medical College SNCU Ward Rat Video Viral: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से नवजातों की मौत के बाद अब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक चूहा नवजातों के इलाज वाले वार्ड में घूमता नजर आ रहा है। अब शिवपुरी में इस घटना का सामने आना गंभीर चिंता का विषय बन गया है। इस वीडियो ने कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है, साथ ही भर्ती नवजात बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) वार्ड से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक चूहा वार्ड में दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है। यह वही वार्ड है जहां नवजात बच्चों का इलाज होता है। बताया जा रहा है कि उछलकूद करते चूहे का वीडियो वार्ड के स्टाफ द्वारा ही बनाया गया ताकि प्रबंधन समय रहते जरूरी कदम उठा सके। वार्ड में चूहों के घूमने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
संभावित घटना से पहले प्रबंधन अलर्ट हो सके और खामियों को दूर किया जा सके।

4 सेकंड का वीडियो, लेकिन बड़ा सवाल

यह वीडियो मात्र 4 सेकंड का है, लेकिन इससे अस्पताल की लापरवाही उजागर हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि SNCU वार्ड के अंदर इलाज के दौरान एक चूहा तेजी से दौड़ रहा है।

Advertisment

इंदौर के बाद अब शिवपुरी में बड़ी लापरवाही!

बता दें कि कुछ दिनों पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत चूहों के कुतरने से हो गई थी। नवजातों को NICU में इंक्यूबेटर में रखा गया था, जहां चूहों ने आतंक मचाते हुए उनके हाथ कुतर दिए थे। अस्पताल में हुई दो नवजातों की मौत का अब हाईकोर्ट पहुंच गया और मामले में अदालत ने सख्त रुख अपनाया है। यह चूहा कांड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। अब शिवपुरी में भी ऐसी ही स्थिति सामने आने से पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर गहरी चिंता पैदा हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें...Indore MY Rat Bite Case: MY अस्पताल चूहा कांड पर HC में रिपोर्ट पेश, शासन बोली नवजातों की मौत रेट बाइट से नहीं हुई

मामले में डीन ने दी सफाई

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी. परमहंस ने कहा, "अब तक SNCU में चूहों के दिखने की कोई घटना सामने नहीं आई थी। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।"

Advertisment

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, उठे सवाल

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बच्चों की जान से ऐसे कैसे खिलवाड़ किया जा सकता है?... यूजर्स लगातार मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Alirajpur Name Change: एमपी के अलीराजपुर को मिला नया नाम, सरकार ने मान ली सालों पुरानी मांग, जानें क्यों बदला गया नाम

publive-image

MP Alirajpur District Name Change Notification: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के नाम में अब आधिकारिक रूप से बदलाव कर दिया गया है। अब यह जिला “आलीराजपुर” के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्रालय (NOC) से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी कर दी है। इस फैसले के साथ ही स्थानीय जनता की सालों पुरानी मांग भी पूरी हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

shivpuri news Indore MY Hospital rat case Indore MY Rat Bite Case: Shivpuri SNCU Video Viral Shivpuri hospital Rat video Viral Rat in newborn ward Shivpuri Medical College Viral video Shivpuri Medical College Rat Case Indore MY hospital incident Newborn care negligence Hospital hygiene issue Shivpuri SNCU ward incident Shivpuri Health department Indore MY hospital chuha kand Shivpuri Government hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें