Shivpuri Madhav National Park: मध्य प्रदेश के शिवपुरी माधव नेशनल पार्क (Shivpuri Madhav National Park) से पड़ी खुशखबरी आई है। यहां बाघिन MT-3 ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है। लगभग डेढ़ साल के इंतजार के बाद आई इस खबर से प्रशासन में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। पार्क प्रबंधन को कैमरों में टाइगरों की लोकेशन देखते समय शावक दिखे हैं। बता दें कि बाघ 10 मार्च 2023 को छोड़े गए थे
Shivpuri: माधव नेशनल पार्क ने दो नन्हें शावकों को दिया जन्म,
पार्क प्रबंधन को 3 माह बाद दिखे शावक#shivpuri #MadhavNationalPark #birth #Parkmanagement pic.twitter.com/K9NfcaAIzA— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 18, 2024
तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल
बता दें कि माधव नेशनल पार्क (Shivpuri Madhav National Park) में लगाए गए कैमरों में एक शावक की तस्वीर कैद हुई है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बाघों की संख्या बढ़ाने के मिशन में ये एक बड़ी ही सफलता है।
ये खबर भी पढ़ें: One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, अब संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाएगी सरकार
MT-3 बाघिन ने दिया 2 नन्हे शावकों को जन्म
बाघिन MP-3 को बांधवगढ़ रिजर्व (Bandhavgarh Reserve) से 10 मार्च 2023 को लाया गया था, जो कि बाघ पुनर्स्थापना योजना का हिस्सा थी। इसके पहले शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क (Shivpuri Madhav National Park) में कोई बाघ नहीं था।
27 साल बाद लाए छोड़े गए एक मादा और नर टाइगर के बाद और भी मादा टाइगर लाई गईं थीं। इसके बाद करीब डेढ़ साल से शावकों का इंजार था। ये खुशी अब सामने आई।
भविष्य में अच्छी होगी बाघों की संख्या
माधव नेशनल पार्क के उपसंचालक के मुताबिक, सभी को नन्हें शावकों के आगमन की बधाई। नन्हें शावकों के आने के बाद बाघों की पुनर्स्थापना सफल होती दिखाई दे रही है। आने वाले समय में यहां बाघों की संख्या अच्छी-खासी स्थापित होगी।
उपसंचालक ने कहा कि बाघ पुनर्स्थापना योजना के तहत नेशनल पार्क में जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों में नन्हा शावक कैद हुआ है। कैमरे में ट्रैप (Camera Trap) होने के बाद अफसरों ने इसका फोटो भी जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें: MP BREAKING: मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे,अतिथि शिक्षकों पर मंत्री Uday Pratap Singh का बड़ा बयान!
पर्यटकों में दौड़ी खुशी की लहर
नए नन्हें शावक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखकर पर्यटकों के मन में खुशी की लहर दौड़ रही है। बता दें कि इस पार्क (Shivpuri Madhav National Park) में तेंदुए और हिरण सहित अन्य वन्य जीव तो थे ही, लेकिन जंगल के राजाओं को न देखकर पर्यटकों को निराशा ही मिलती थी।
अब इस इन नए मेहमानों के आने के बाद पर्यटक दीदार करने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। इस उद्यान में बाघों का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने PM मोदी को दी बधाई
नन्हें शावको के जन्म पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है।
अनंत प्रसन्नता की खबर!
शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में वर्षों बाद नन्हें मेहमानों ने जन्म लिया है। मार्च 2023 में आई बाघिन ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन पर शावकों की पहली तस्वीर आई है, जो उद्यान के साथियों एवं… pic.twitter.com/kYtFMfqk9W
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 17, 2024
सिंधिया ने लिखा कि पार्क (Shivpuri Madhav National Park) में सालों बाद नन्हें मेहमानों का आगमन हुआ है। PM मोदी जी के जन्म दिवस पर शावकों की पहली तस्वीर सामने आई है। उद्यान और शिवपुरी की जनता की तरफ से उनके लिए ये एक अनुपम उपहार है।