Shivpuri Fighter Jet Crash: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फाइटर जेट एक खेत में गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार दोपहर शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव में हुई। सेना का लड़ाकू विमान क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
पायलट सुरक्षित, कारणों की जांच जारी
लड़ाकू विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, अभी तक फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच एजेंसियां इस घटना की वजह जानने में जुटी हुई हैं।
फिलहाल, प्रशासन और सेना की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं और जांच में जुटी हुई हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।
1978 में मिराज ने भरी थी पहली उड़ान
फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित मिराज 2000 एक मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसने पहली बार 1978 में उड़ान भरी थी। फ्रेंच एयर फोर्स ने इसे 1984 में अपने बेड़े में शामिल किया था।
डसॉल्ट की वेबसाइट के अनुसार, 600 मिराज 2000 विमानों का उत्पादन किया गया, जिनमें से 50 प्रतिशत भारत सहित आठ देशों को निर्यात किए गए। मिराज 2000 का एक सिंगल-सीटर वर्जन भी उपलब्ध है।
फरवरी 2019 में भारतीय वायु सेना ने इस विश्वसनीय विमान का उपयोग करके पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित एक आतंकवादी कैंप पर हमला किया था।
यह भी पढ़ें-
MP में एसडीएम की गुंडागर्दी: होटल गार्ड पर उठाया हाथ, मोबाइल फेंका, बाद में दी सफाई, वीडियो वायरल