हाइलाइट्स
-
शिवपुरी कलेक्ट्रेट अग्निकांड का खुलासा
-
कर्मचारियों ने किया था 20 लाख का घोटाला
-
कलेक्टर जांच में हुआ खुलासा
Shivpuri News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी कलेक्ट्रेट में हुए अग्निकांड का खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि 20 लाख का फर्जी मुआवजा लेने वालों ने ही सबूत मिटाने के लिए आग लगाई थी। हालांकि इस मामले की जांच में खुलासा होने के बाद 7 लोगों के खिलाफ 420 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है।
बता दें कि 17 मई को देर रात शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आग लग गई थी, जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह 5 बजे मिली। इस दौरान आग में विभाग की कई फाइलें जलकर खाक हो गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। इस घटना से अधिकारी ये उम्मीद लगाए हुए थे कि शायद शॉट सर्किट से ये आग लगी होगी, लेकिन खुलासे में कुछ और ही निकला।
CCTV ने खोली पोल
पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि 2 नकाबपोश युवक कार्यालय की ओर जाते हुए दिख रहे थे। एक के हाथ में बेग तो दूसरे के हाथ में बोतल थी। कार्यालय की खिड़की के पास पहुंचकर पेट्रोल की बोतल खोल पेट्रोल डाला और माचिस बता दी। जैसे ही बड़ा धमाका हुआ तो वहां भाग निकले।
यह है पूरा मामला
जानकारी में मुताबिक, बीते 18 मई को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने भू-अर्जन मामले की जांच करवाई थी। जिसमें 8 फरवरी 2023 को जो भुगतान किया गया था, उसमें 20 लाख रुपए ज्यादा निकालकर सरकारी राशि का गबन किया गया। जबकि जो आदेश कलेक्टर (Shivpuri News) ने दिया था, उसमें भुगतान 6 लाख 55 हजार 511 रुपए का होना था, लेकिन इस राशि के आंकड़े में आगे 2 लगाकर 26 लाख 55 हजार 511 का भुगतान कर दिया गया था।
कलेक्टर जांच में हुआ खुलासा
मामले में कलेक्ट्रेट के अधीक्ष ने जब जांच की तो पाया गया कि भू-अर्जन शाखा के सहायक ग्रेड-3 दीपक खटीक ने कोषालय का आदेश बताया तो उसमें भू-अर्जन की राशि 26 लाख 55 हजार 511 रुपए 8 लोगों को दिए जाने का विवरण पाया गया। इसमें स्वीकृति आदेश में जो राशि थी उससे 20 लाख रुपए ज्यादा का भुगतान किया गया।
जब पेमेंट ऑर्डर लिस्ट की जांच की गई तो पता चला कि जिन लोगों को स्वीकृत राशि से ज्यादा राशि का भुगतान जिन लोगों को किया गया है, उनका विवरण स्वीकृत आदेश में है ही नहीं। इनमें रचना को 7 लाख 34 हजार 125 रुपए, गोमती को 4 लाख 39 हजार 368 रुपए, राजपाल को 3 लाख 75 हजार 619 रुपए और सुखवती को 4 लाख 50 हजार 888 रुपए का भुगतान किया। पाया गया कि 20 लाख रुपए की राशि का भुगतान कूट रचित आदेश से हुआ है।
7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस (Shivpuri News) ने राकेश कुमार ढोढी तत्कालीन आहरण एवं संवितरण अधिकारी शिवपुरी, दीपक खटीक सहायक ग्रेड-3 भूअभिलेख शाखा शिवपुरी, रूप सिंह परिहार जल संसाधन विभाग के अलावा रचना, राजपाल, गोमती और सुखवती के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120B के तहत मामला दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड