शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में चोरों के एक गिरोह ने बैंकों के तीन एटीएम को गैस कटर से तोड़कर 42 लाख रुपये से अधिक की लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) अजय भार्गव ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार रात की है। जो शिवपुरी शहर में तीन अलग-अलग एटीएम में हुई।
गैस कटर का किया इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि चोरों ने मशीनों को तोड़ने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया और सीसीटीवी कैमरों पर काला रंग पोत दिया था। ग्वालियर बाईपास पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम से कम से कम 19.26 लाख रुपये चोरी हुए जबकि आधा किलोमीटर दूर एक अन्य एसबीआई एटीएम से 22.89 लाख रुपये चोरी हुए। उन्होंने बताया कि चोरों ने एक्सिस बैंक के एटीएम में भी सेंध लगाई, लेकिन नकदी नहीं ले जा सके। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए इन परिसरों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।