Advertisment

MP Politics: एक और सिंधिया समर्थक नेता की घर वापसी, कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में हुए शामिल

विधानसभा चुनाव के पहले एमपी में बीजेपी (MP BJP) को एक और बड़ा झटका लग चुका है। सिंधिया समर्थक नेता राकेश गुप्ता...

author-image
Bansal News
MP Politics: एक और सिंधिया समर्थक नेता की घर वापसी, कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में हुए शामिल

Bhopal: विधानसभा चुनाव के पहले एमपी में बीजेपी (MP BJP) को एक और बड़ा झटका लग चुका है। सिंधिया समर्थक नेता राकेश गुप्ता ने घर वापसी कर ली है। शिवपुरी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Advertisment

यह भी पढ़ें... HOME MINISTER AMIT SHAH: मादक पदार्थों को भारत से जड़ से खत्म करेगी सरकार, पढ़िए विस्तार से

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता भी वापस से कांग्रेस में शामिल हो गए है। बीते दिन ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

कांग्रेस ने मुझे नाम और सम्मान दिया

बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राकेश गुप्ता को कांग्रेस में शपथ दिलाई। वहीं, कांग्रेस में वापसी करते ही सिंधिया समर्थक नेता ने पार्टी को लेकर तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि आज मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस मेरी जननी है, कांग्रेस ने मुझे नाम और सम्मान दिया। मेरा तन मन वचन कांग्रेस है।

Advertisment

कथनी और करनी में अंतर

उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा था। बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस जो कहती है वो करती है। सरकार गिराने की वजह से किसानों का कर्जा माफ नहीं हो पाया।

इससे पहले ग्वालियर-चंबल के जाने माने सिंधिया समर्थक नेता और शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ (Baijnath yadav) ने भी भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में वापसी कर ली थी। चुनाव से पहले बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...  The Kerala Story OTT Release: ओटीटी रिलीज पर अटकी फिल्म, आखिर क्यों नहीं मिल रहे खरीददार

bhopal mp politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें