Advertisment

शिवपुरी में मंडी उड़नदस्ते के ASI के साथ मारपीट: लात-घूंसे बरसाए, कुर्सियां तोड़ीं, साथियों ने ऐसे बचाई जान

Shivpuri News: शिवपुरी में मंडी उड़नदस्ते के ASI के साथ मारपीट, लात-गूंसे बरसाए, कुर्सियां तोड़ीं, साथियों ने ऐसे बचाई जान

author-image
Preetam Manjhi
शिवपुरी में मंडी उड़नदस्ते के ASI के साथ मारपीट: लात-घूंसे बरसाए, कुर्सियां तोड़ीं, साथियों ने ऐसे बचाई जान

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जहां ग्वालियर चंबल संभाग के उड़दस्ते पर 4 से 5 लोगों ने हमला बोल दिया।

Advertisment

अधिकारी-कर्मचारियों ने तो भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन ASI को हमलावरों ने घेरे में लेकर उसे कुर्सियों से इतना पीटा कि पीटते-पीटते कुर्सियां ही टूट गई। इतना ही नहीं हमलावरों ने उसे लात-घूंसे भी मारे और जमीन पर पटककर उसके ऊपर चढ़ गए। ASI के साथी उसे छिपकर पिटता देखते रहे। फिलहाल ASI को हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती किया गया है।

Shivpuri-News
लात-घूंसे बरसाए, कुर्सियां तोड़ीं

दरअसल, कोलारस में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा (Kolaras Purankhedi Toll Plaza) के पास ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता कृषि मंडी टैक्स (Agricultural Market Tax) चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान उड़नदस्ते ने मूंगफली के दाने से भरे एक ट्रक को रोका।

चेकिंग की तो ट्रक ड्राइवर के पास मंडी टैक्स का अनुज्ञा पत्र नहीं निकला। इसके बाद जब टीम ने कार्रवाई करना शुरू की तो, उसी समय एक काले कलर की थार से कुछ लोग आए और उन्होंने कपड़ों में पत्थर बांधकर टीम (Shivpuri News) के ऊपर फेंके।

Advertisment

पत्थरों से बचने के लिए टीम (Shivpuri News) के लोग यहां-वहां भागने लगे। इसी दौरान हमलावरों ने मंडी बोर्ड के ASI विकाल शर्मा को कुर्सियों से पीटा और लात-घूंसे भी मारे। इसके बाद ट्रक को अपने साथ लेकर भाग निकले।

uaB2qko4-Shivpuri-News
ये खबर भी पढ़ें: Neemuch News: नीमच में एक दिन पहले जन्मे 17 नवजातों के शरीर पर इंजेक्शन से आए फफोले, 6 बच्चे ICU में शिफ्ट
पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुए बदमाश

लुकवासा चौकी पुलिस (Lukwasa Chowki Police) मौके पर पहुंचती इससे पहले बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादौन ने घायल ASI को कोलारस के स्वाथ्य केंद्र (Health Center of Kolaras) में एडमिड कराया।

Advertisment

घायल ASI विकास शर्मा के मुताबिक, उन्हें ग्वालियर DS से चेकिंग के लिए भेजा गया था। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया था। उसने ही टीम (Shivpuri News) के साथ मारपीट की है।

ये खबर भी पढ़ें: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बदलाव: अब नवंबर में इन तारीखों पर होगा फिजिकल टेस्ट, CM ने किया तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 28, 2024

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी के मुताबिक, बदमाशों की थार दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। मंडी बोर्ड के ASI ने मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है। फिलहाल पुलिस (Shivpuri News) ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment
hindi news bhopal news shivpuri news MP news madhya pradesh news शिवपुरी न्यूज़ एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर शिवपुरी खबर मध्य प्रदेश खबर mandi flying squad assaulted asi of shivpuri mandi flying squad beaten with chairs मंडी उड़नदस्ते के साथ मारपीट शिवपुरी मंडी उड़दस्ते के एएसआई को कुर्सियों से पीटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें