Advertisment

एंबुलेंस में मरीज नहीं अवैध शराब की ढुलाई: पुलिस चेकिंग में ऐसे पकड़ा गया शराब तस्करी का कारनामा

Shivpuri Ambulance News: एंबुलेंस में मरीज नहीं अवैध शराब की ढुलाई: पुलिस चेकिंग में ऐसे पकड़ा गया शराब तस्करी का कारनामा

author-image
Preetam Manjhi
Shivpuri-Ambulance-News

Shivpuri Ambulance News: ग्वालियर जिले के डबरा इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एंबुलेंस को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। एंबुलेंस में अवैध रूप से शराब भर कर ले जाया जा रहा था।

Advertisment

आपको बता दें कि 108 एंबुलेंस शिवपुर जिला अस्पताल सहित नरवर के स्वाथ्य केंद्र से संचालित होती थी। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त और ड्राइवर सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826207254279823851

एंबुलेंस में 10 पेटी देशी शराब और 4 पेटी बियर

मिली जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त मंगलवार की रात को बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एम्बुलेंस को भितरवार की तरफ आते हुए देवरी गांव के पास पकड़ था। जब एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें से 10 पेटी देशी शराब और 4 पेटी बियर की पकड़ी थी। एंबुलेंस का नंबर CG04NS4196 है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि 108 जननी एंबुलेंस में शिवपुर जिले से शराब भरकर ग्वालियर के किसी क्षेत्र में तस्करी के लिए जा रही है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और एंबुलेंस को पकड़ लिया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826207254279823851

पुलिस पूछताछ में जुटी

बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार के मुताबिक, 108 जननी एम्बुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र रावत और एक अन्य रोशन रावत शराब तस्करी कर रहे थे। जिनकों पकड़ लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

जिला कोआर्डिनेटर ने दिया ये जवाब

शिवपुरी में 108 एम्बुलेंस के जिला कोआर्डिनेटर शुभम मिश्रा के मुताबिक, यह जानकारी मुझे भी आज सुबह ही मिली थी। जो 108 एम्बुलेंस शराब के साथ पकड़ी गई है, वह एम्बुलेंस वेंडर भरत शर्मा और सोहेब खान संचालित कर रहे थे।

मामले की जानकारी प्रदेश मुख्यालय पहुंचा दी गई है। नियम विरुद्ध काम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: यात्रियों के लिए जरूरी खबर: दिवाली पर फ्लाइट से घर आना हुआ महंगा, ट्रेनों में भी वेटिंग; जानें कितना बढ़ा किराया

hindi news bhopal news shivpuri news MP news Gwalior News एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर ग्वालियर खबर ambulance full of liquor caught in shivpuri liquor instead of patient in ambulance in shivpuri liquor in ambulance in gwalior liquor in ambulance ambulance liquor shivpuri ambulance news शिवपुरी में शराब से भरी एंबुलेंस पकड़ी शिवपुरी में एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब ग्वालियर में एंबुलेंस में शराब एंबुलेंस में शराब एंबुलेंस शराब शिवपुरी खबर शिवपुरी एंबुलेंस खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें