/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Shivpuri-Accident-newly-married-woman-death-by-falling-from-a-train.webp)
हाइलाइट्स
शिवपुरी में हादसा
नवविवाहिता की ट्रेन से गिरकर मौत
बचाने के लिए पति ने भी लगाई थी छलांग
Shivpuri Accident: शिवपुरी में मंगलवार रात 21 साल की एक युवती की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पत्नी को बचाने के लिए पति भी ट्रेन से कूद गया। इसके बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर पीछे शव मिला। पति अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रखकर आधा किलोमीटर पैदल चला। पति ने GRP पर मदद नहीं करने के आरोप लगाए हैं।
परीक्षा के बाद लौट रहे थे पति-पत्नी
पति विकास के मुताबिक वो अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने उरई ले गए थे। परीक्षा के बाद मंगलवार को दोनों ग्वालियर लौटे थे और इसके बाद इंदौर लौटने के लिए शाम 6.50 बजे उज्जयिनी एक्सप्रेस ट्रेन (14310) में बैठे थे।
शिवानी की तबीयत बिगड़ी
विकास की पत्नी शिवानी को उल्टी आ रही थी। शिवानी S-4 कोच में अपर बर्थ नंबर-16 पर लेटी थी। ट्रेन शिवपुरी रेलवे स्टेशन से चलने के 4 किलोमीटर बाद रात करीब 9 बजे शिवानी को अचानक उल्टियां आने लगीं। उसने कहा कि सांस लेने में तकलीफ हो रही है। विकास ने कहा कि थोड़ी देर बैठ जाओ, पानी पी लो।
ट्रेन के गेट पर बैठी थी शिवानी, पैर फिसला और गिर गई
शिवानी गेट के पास बैठकर उल्टी कर रही थी। विकास पानी लेने गया, उसे 6-7 सेकंड ही हुए होंगे और जब वो लौटा तो एक लड़के ने बताया कि शिवानी का पैर फिसल गया और वो ट्रेन से गिर गई।
पति ने भी ट्रेन से लगाई छलांग
विकास ने ट्रेन की चेन खींची। ट्रेन रुकने में वक्त लग रहा था तो उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। ट्रेन 1 किलोमीटर आगे निकल गई थी। विकास ने टॉर्च से पत्नी को ढूंढा। घायल पत्नी को रातौर क्रॉसिंग के पास सड़क पर ले आया। आसपास मदद करने के लिए कोई नहीं था।
पत्नी का शव कंधे पर रखकर आधे रास्ते चला पति
पति विकास ने बताया कि वो पत्नी को कंधे पर उठाए आधे रास्ते चला गया था। इतने में GRP वाले आ गए और कहने लगे कि तुम भागकर जा रहे हो, लिखा-पढ़ी के बाद जाने देंगे। इसके बाद विकास को हाइवे पर पुलिस मिली। 15 मिनट के अंदर उन्होंने एक कार से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया।
GRP पर मदद नहीं करने का आरोप
पति विकास के आरोप हैं कि GRP ने उसकी कोई मदद नहीं की। उल्टा उससे ही सवाल पूछे। पोस्टमॉर्टम के बाद शिवानी का शव परिजन को सौंप दिया गया है। शिवानी के सिर और मुंह पर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। मायके वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP के ऊर्जा मंत्री का अनोखा संकल्प: न घर में न कार में, कहीं भी नहीं चलाएंगे AC, अब पंखे में सोएंगे प्रद्युम्न सिंह तोमर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Energy-Minister-Pradyuman-Singh-Tomar-resolves-not-to-use-AC-zvj.webp)
Minister Pradyuman Singh Tomar Resolution: जहां एक ओर देशभर में गर्मी चरम पर है, वहीं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है। उन्होंने संकल्प लिया है कि जून में महीने भर वे एयर कंडीशनर (AC) का बिल्कुल उपयोग नहीं करेंगे। इस दौरान वे पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे। मंत्री ने अपने इस निर्णय के पीछे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान का हवाला दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें