उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों के बाद चाचा शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं हाल ही में सूत्रों से खबर मिली है कि शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो सकते है। सूत्रों का कहना है कि शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश से तनातनी के बाद शिवपाल नए समीकरण की तलाश में है।
शिवपाल करेंगे ओपी राजभर से मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी में शामिल होने के लिए शिवपाल यादव इटावा से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं सूत्रों का कहना है कि शिवपाल यादव आज लखनऊ में ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात करेंगे। राजभर से मुलाकात के बाद शिवपाल दिल्ली रवाना होंगे। शिवपाल यादव को मुलायम सिंह यादव ने अपने दिल्ली आवास पर बुलाया है। इससे पहले शिवपाल यादव पिछले 2 दिनों से दिल्ली में थे इस दौरान उन्होनंे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा था। इसके बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई थी।
शपथ में नहीं पहुंचे थे शिवपाल
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण रखा था। लेकिन शिवपाल सिंह यादव विधानसभा में नहीं पहुंचे थे। जब शिवपाल यादव इटावा से निकल रहे थे उस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं कुछ नहीं कहूंगा. अगर मेरे पास साझा करने के लिए कुछ है, तो मैं आपको फोन करूंगा।