
हाइलाइट्स
- बसपा का यूपी में कोई अस्तित्व नहीं है- शिवपाल
- वो बीजेपी की "बी" टीम बनकर रह गई है- शिवपाल
- सपा- बीएसपी की रैली से परेशान हो गई है!
Shivpal Yadav Said Bsp: उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में उबाल आना शुरू हो गया है। प्रदेश के सैफई विधान सभा सीट से विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिवपाल यादव सोमवार को इटावा जा रहे थे, मगर उन्होंने अपने काफिले को थोड़े समय के लिए सेंट्रल स्टेशन के पास रूकवाया था मौके पर कार्यकर्ता ने उनका स्वागत भी किया।
मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से साक्षात्कार में बहुजन समाज पार्टी पर शिवपाल यादव ने निशाना बनाया और कहा कि बहुजन समाज पार्टी का कोई अस्तित्व अब प्रदेश में नहीं रह गया है। वो सबसे छोटी पार्टी और बीजेपी की “बी” टीम बनकर रह गई है। दरअसल, मायावती की 9 अक्टूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में महारैली से सपा में खलबली मच गई है। अखिलेश यादव अलर्ट मोड में है और अपने कार्यकर्ताओं से (PDA) को प्रदेश के घर- घर तक पहुंचने को कह रहे हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी के रहमो करम पर जिंदा है, और 2027 का विधानसभा चुनाव और 2029 का लोकसभा चुनाव सपा इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी।
यह भी पढे़ें: Pushya Nakshtra 2025 Date Time:इस बार पुष्य नक्षत्र दो दिन, शुभ मुहूर्त में खरीदारी का सबसे अच्छा समय, कब से कब तक रहेगा
मायावती ने अपनी रैली से किसे निशाना बनाया
दरअसल, 9 अक्टूबर को जैसी रैली को बएसपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने संबोधित किया था, ऐसी भीड़ पहले मायवती की रैली में नहीं देखी गई थी, प्रदेश भर के लोग लखनऊ मायावती को सुनने पहुंचे थे। इशारों इशारों में अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये भीड़ है ये पैसे देकर नहीं बुलाई गई है। लोग खुद बीएसपी को समर्थन देने के लिए पहुंचे हैं। बीएसपी के मुताबिक, बीएसपी की रैली में 5 लाख लोग पहुंचे थे और मंच से हुंकारते मायवती ने कहा कि 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है ये जनाधार कई पार्टियों को चुभने वाला है।
UP Home Guard Recruitment 2025: होमगार्ड भर्ती के नियमों में बदलाव, सरकारी कर्मचारी अब नहीं कर सकेंगे आवेदन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-home-guard-recruitment-2025-new-rules-government-employees-ineligible-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग (UP Home Guard Department) ने भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने की तैयारी की है। अब सार्वजनिक, शासकीय व अर्द्धशासकीय सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति होमगार्ड भर्ती (UP Home Guard Bharti 2025) में आवेदन नहीं कर सकेंगे। विभाग ने इस संबंध में नई नियमावली का प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद यह नियम लागू हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें