Advertisment

shivni murder case:आदिवासी हत्या के मामले ने पकड़ा तूल,परिजनो से मिलने पहुंचा कांग्रेस का आलाकमान

आदिवासी हत्या के मामले ने पकड़ा तूल,परिजनो से मिलने पहुंचा कांग्रेस का आलाकमान...Tribal murder case caught fire, Congress high command reached to meet relatives neet

author-image
Gourav Sharma
shivni murder case:आदिवासी हत्या के मामले ने पकड़ा तूल,परिजनो से मिलने पहुंचा कांग्रेस का आलाकमान

सिवनी– जिले मेंआदिवासी हत्या मामले में मृतकों के परिजनों से मिलने सिवनी विधयाक मुन मुन राय पहुंचे हैं।आपको बता दें इस मामले पर आज  नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस गोविंद सिंह और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की है।shivni murder case

Advertisment

मामला क्या है

बता दें सिवनी में मंगलवार को गौमांस तस्करी के शक में तीन आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया भी कुरई पहुंचे। उन्होंने भी हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया। विधायक ने आरोप लगाया कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।   shivni murder case

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें