/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ट्रेन-1.jpg)
नागपुर। Shivnath Express Train महाराष्ट्र में नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में बेपटरी हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जाने कैसे हुआ हादसा
रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद की दो बोगियों के पांच पहिए देर रात तीन बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में बेपटरी हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ में कोरबा से नागपुर में इतवारी जा रही थी। कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। यात्रियों के नाश्ते-पानी के लिये इंतजाम किया गया है।
प्रभावित बोगियो को हटाया
अधिकारी ने बताया कि गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रभावित बोगियों को हटा दिया गया है और ट्रेन राजनंदगांव और इतवारी की आगे की यात्रा पर रवाना हो गयी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें