Advertisment

Shivmurthy Murugh Sharanaru: इस मामले में फंसे श्री मुरुघ मठ के मुख्य पुजारी, ये मिली सजा

वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर श्री मुरुघ मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में फंंस गए है।

author-image
Bansal News
Shivmurthy Murugh Sharanaru:  इस मामले में फंसे श्री मुरुघ मठ के मुख्य पुजारी, ये मिली सजा

कर्नाटक । Shivmurthy Murugh Sharanaru इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर श्री मुरुघ मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में फंंस गए है।

Advertisment

14 दिन की न्यायिक हिरासत पर 

आपको बताते चलें कि, इस मामले में मठगुरू को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक हिरासत में चित्रदुर्ग ज़िला जेल भेजा गया। जहां पर आगे मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कल अदालत में रिमांड की मांग करेगी।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

आपको बताते चलें कि, पुलिस ने महंत और चार अन्य के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम (पोक्सो), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जहां पर मामले में कार्रवाई करते हुए महंत को एफआईआर दर्ज होने के सात दिनों बाद गिरफ्तार किया गया है. शरणारू राज्य के सबसे प्रमुख लिंगायत (Lingayat) मठ के धर्मगुरू हैं।

ये लगा है बड़ा आरोप

आपको बताते चलें कि, महंत पर  आरोप है कि उन्होंने मठ के ही स्कूल में पढ़ने और छात्रावास में रहने वाली 15 और 16 वर्ष की दो लड़कियों का यौन-उत्पीड़न जनवरी 2019 से लेकर जून 2022 तक किया।

Advertisment
Karnataka Lingayat Seer Shivamurthy Sharanaru Shivamurthy Murugha Sharanaru Shivamurthy Murugha Sharanaru arrested शिवमूर्ति मुरुगा शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें