Advertisment

भोपाल में दिवाली की रात शिवलिंग चोरी: सुबह पूजा करने पहुंचे कॉलोनी के लोग तब चोरी का खुलासा, पुलिस खगांल रही सीसीटीवी

MP News: भोपाल में दिवाली की रात शिवलिंग चोरी, सुबह पूजा करने पहुंचे कॉलोनी के लोग तब चोरी का खुलासा, पुलिस खगांल रही सीसीटीवी

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: दिवाली की रात भोपाल में शिवलिंग चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। राजधानी के अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में दिवाली की दिन लोगों ने शिवलिंग की पूजा और पीपल के पेड़ के नीचे दिया लगाया, लेकिन अगले दिन सुबह पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग गायब था। आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। बताते हैं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि एफआईआर दर्ज नहीं की (MP News) है।

Advertisment

सुबह पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग गायब था

अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुभाष कॉलोनी में चर्च के पास की है। यहां पर दिनेश गोस्वामी नामक व्यक्ति का निवास है। हर रोज की तरह, शुक्रवार की सुबह वह शिवलिंग की पूजा करने पहुंचे थे। मूर्ति को गायब देख, उन्होंने कॉलोनी के अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पत्थर के नंदी जी को नहीं चुराया गया, केवल शिवलिंग गायब है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही (MP News) है।

स्थानीय रहवासी करते थे रोजाना पूजा

सुभाष कॉलोनी में पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग की पूजा रोजाना स्थानीय रहवासी किया करते थे। यहां आसपास के कई लोग दर्शन और पूजा करने आते थे। शिवरात्रि और सावन मास में यहां भक्तों की जबरदस्त भीड़ रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुभाष कॉलोनी में दो चर्च हैं, और इनके पास ही मंदिर भी हैं। इन्हीं धार्मिक स्थलों के पास रोज रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता (MP News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर के छत्रीपुरा में दो पक्षों में विवादः पटाखे फोड़ने पर भड़का विवाद, जमकर तोड़फोड़, पथराव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस कर रही मामले की जांच

शिवलिंग चोरी की सूचना पर पुलिस सुभाष कॉलोनी पहुंची थी। मामले की जांच जारी है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे (MP News) हैं।

ये भी पढ़ें: एमपी में 3000 डॉक्टर्स की होगी भर्ती: डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा- डॉक्टर्स की कमी के चलते नहीं मिल पा रहा लोगों को इलाज

Advertisment
bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Shivling stolen in Bhopal Ashoka Garden Colony Bhopal Shivling stolen on Diwali night भोपाल में शिवलिंग चोरी अशोका गार्डन कॉलोनी भोपाल दिवाली की रात शिवलिंग चोरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें