Advertisment

Shivling Colour for Home: काला, सफेद या लाल किस रंग के शिवलिंग घर में होते हैं शुभ, जानें क्या कहता है धर्म शास्त्र

Shivling Colour for Home: काला, सफेद या लाल किस रंग के शिवलिंग घर में होते हैं शुभ, जानें क्या कहता है धर्म शास्त्र shivling-colour-shivling-colour-for-home-ghar-me-red-black-white-kis-rang-ke-shivling-rakhna-shubh-hota-hai-astro-tips-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shivling-Colour-for-House

Shivling-Colour-for-House

Shivling Colour For House Astro Tips: इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) का त्योहार 26 फरवरी 2025 को आएगा।

Advertisment

ऐसे में अगर आप भी इस दिन घर पर पूजा करने के लिए शिवलिंग लाकर स्थापित करना चाहते हैं तो आपको इसके पहले पता होना चाहिए कि घर में काले (Black Shivling) , सफेद (White Shivling) या लाल (Red Shivling) कौन से रंग के शिवलिंग रखना ज्यादा शुभ (which colour shivling is best) होता है।

शिवपुराण में शिवलिंग स्थापना नियम

ज्योतिष और हिन्दू धर्म ग्रंथों में पूजा के नियम बताए गए हैं। इसी तरह घर में शिवलिंग को रखने संबंधी नियम भी बताए गए हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शिवपुराण (Shivpuran) में शिवलिंग स्थापित करने के नियम बताए गए हैं।

Advertisment

सफेद रंग शिव​लिंग किसे रखना चाहिए

हिन्दू धर्म के अनुसार वर्ण व्यवस्था के आधार पर शिवलिंग के रंग का उल्लेख किया गया है। जिसमें बताया गया है कि ब्राहृण को सफेद शि​वलिंग रखना शुभ होता है।

लाल रंग शिव​लिंग किसे रखना चाहिए

ज्योतिष में हर तरह के शिवलिंग का अपना महत्व है। लाल रंग के शिवलिंग ​क्षत्रिय समाज के लिए वर्णित किए गए हैं।

काले रंग शिव​लिंग किसे रखना चाहिए

हिन्दू धर्म ग्रंथ में शिव पुराण के अनुसार शूद्र वर्ण को काले रंग के शिवलिंग रंग रखना शुभ माना जाता है।

Advertisment

भाव अच्छे हों मिलती है कृपा

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पहले चली आ रही वर्ण व्यवस्था के आधार पर ऐसा उल्लेख मिलता है। हालांकि अपनी श्रद्धा भाव के अनुसार शिवलिंग की स्थापना की जा सकती है। मन में अच्छे भाव हों तो भगवान की कृपा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि, 26 या 27 फरवरी, जानें क्या है घर पर शिवलिंग स्थापित करने का सही तरीका और नियम

hindi news Astro tips Shivling Colour Shivling Colour For Home ghar me red black white kis rang ke shivling rakhna shubh hota hai which colour shivling is best
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें