Shivling Colour For House Astro Tips: इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) का त्योहार 26 फरवरी 2025 को आएगा।
ऐसे में अगर आप भी इस दिन घर पर पूजा करने के लिए शिवलिंग लाकर स्थापित करना चाहते हैं तो आपको इसके पहले पता होना चाहिए कि घर में काले (Black Shivling) , सफेद (White Shivling) या लाल (Red Shivling) कौन से रंग के शिवलिंग रखना ज्यादा शुभ (which colour shivling is best) होता है।
शिवपुराण में शिवलिंग स्थापना नियम
ज्योतिष और हिन्दू धर्म ग्रंथों में पूजा के नियम बताए गए हैं। इसी तरह घर में शिवलिंग को रखने संबंधी नियम भी बताए गए हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शिवपुराण (Shivpuran) में शिवलिंग स्थापित करने के नियम बताए गए हैं।
सफेद रंग शिवलिंग किसे रखना चाहिए
हिन्दू धर्म के अनुसार वर्ण व्यवस्था के आधार पर शिवलिंग के रंग का उल्लेख किया गया है। जिसमें बताया गया है कि ब्राहृण को सफेद शिवलिंग रखना शुभ होता है।
लाल रंग शिवलिंग किसे रखना चाहिए
ज्योतिष में हर तरह के शिवलिंग का अपना महत्व है। लाल रंग के शिवलिंग क्षत्रिय समाज के लिए वर्णित किए गए हैं।
काले रंग शिवलिंग किसे रखना चाहिए
हिन्दू धर्म ग्रंथ में शिव पुराण के अनुसार शूद्र वर्ण को काले रंग के शिवलिंग रंग रखना शुभ माना जाता है।
भाव अच्छे हों मिलती है कृपा
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पहले चली आ रही वर्ण व्यवस्था के आधार पर ऐसा उल्लेख मिलता है। हालांकि अपनी श्रद्धा भाव के अनुसार शिवलिंग की स्थापना की जा सकती है। मन में अच्छे भाव हों तो भगवान की कृपा बनी रहती है।