Advertisment

Shivbhakt Bollywood Stars: भगवान शिव के पक्के भक्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, जानिए इनकी भक्ति के बारे में

ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में शिव भक्ति देखी जाती है। बॉलीवुड के ये स्टार महादेव का आशीर्वाद लेते हैं। कुछ ने तो टैटू भी गुदवाया हुआ है।

author-image
Bansal News
Shivbhakt Bollywood Stars: भगवान शिव के पक्के भक्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, जानिए इनकी भक्ति के बारे में

Shivbhakt Bollywood Stars: जैसा कि, सावन मास की शुरूआत हो गई है वहीं पर इस खास मौके पर हर कोई बाबा भोलेनाथ की भक्ति और आराधना में लगा रहता ही है। ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में शिव भक्ति देखी जाती है। बॉलीवुड के ये स्टार महादेव का आशीर्वाद लेते हैं। कुछ ने तो टैटू भी गुदवाया हुआ है।फिल्म स्टार्स भले ही मॉडर्न लाइफस्टाइल और विचार रखते हों, लेकिन उनके मन में भगवान के प्रति श्रद्धा कूट-कूटकर भरी है।

Advertisment

आइए जानते है हम इन 10 बॉलीवुड स्टार्स की भक्ति के बारे में

1- अजय देवगन (Ajay Devgn) 

भगवान शिव के अनन्य भक्तों में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम सूची में सबसे पहले आता है। अजय देवगन भगवान शिव के परम भक्त है तो वहीं पर वे हमेशा उनकी पूजा करते है। अपनी फिल्म शिवाय में शिव की भक्ति में वे ऐसे रमे कि,उन्होंने खुद भगवान शिव का टैटू भी (Ajay Devgn Lord Shiva tattoo) बनवाया हुआ है। अजय देवगन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अकसर ही भगवान शिव की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Image

2- संजय दत्त (Sanjay Dutt) 

इस सूची में दूसरा नाम संजय दत्त का आता है जो भगवान शिव के बड़े भक्त हैं। वे भगवान की शिव की पूजा तो करते ही है साथ ही उन्होंने भी बाजू पर भगवान शिव का टैटू भी बना हुआ है। इस टैटू के नीचे संस्कृत में 'ॐ नमः शिवाय' लिखा हुआ है। संजय दत्त, भगवान शिव को मानते हैं और रोजाना उनकी पूजा करते हैं।

happy mahashivratri ajay devgn to mouni roy sanjay dutt bollywood celebs who are devotees of lord shiva

3-कुणाल खेमू (Kunal Khemu)

कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की भी भगवान शिव में सच्ची श्रद्धा देखी जाती है वे घर में पूजा और अनुष्ठान करते है तो वहीं पर उन्होंने अपनी पीठ पर त्रिशूल का टैटू बनवाया हुआ है, जिसके लिए 'ॐ नमः शिवाय' लिखा हुआ है। बता दें कि, कुणाल ने पूरी फैमिली के साथ घर पर महाशिवरात्रि मनाई, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Advertisment

BOLLYWOOD kunal khemu gets shiva tattoo on leg -m.khaskhabar.com

4-रितिक रोशन (Hrithik Roshan)

ऐक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) भी हर साल महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही भगवान शिव को मानते है, बताया जाता है कि वह कुछ भी नया प्रॉजेक्ट या काम शुरू करने से पहले भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।

Do You Know Hrithik Roshan Is A Devotee Of Bholenath, Who Performs Special Puja With The Whole Family On Every Mahashivratri | भोलेनाथ के पक्के भक्त हैं Hrithik Roshan, हर महाशिवरात्रि पर

5- टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की भक्ति भी भगवान शिव के प्रति अनन्य है जहां पर वे भी हर साल शिवरात्रि पर व्रत भी रखते हैं। वह धूमधाम से शिवरात्रि मनाते हैं और महादेव के दर्शन करने भी जाते हैं। बता दें, टाइगर श्रॉफ, भगवान शिव में श्रद्धा काफी है जिसकी वजह से जब उनकी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' रिलीज होने वाली थी तो वह महादेव का आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे।

Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News Updates

6- सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान (Salman Khan) बॉलिवुड के उन स्टार्स में शुमार हैं, जिनके घर में हर धर्म और उसके देवता को पूजा जाता है। यहां पर सलमान, भगवान शिव के भी भक्त हैं जिसमें उन्होनें  उन्हें भगवान शिव की कई पेंटिंग बनाई हैं और जब भी वक्त मिलता है तो कलाकारी दिखा ही देते हैं।

Advertisment

सलमान खान ने बैठे-बैठे बना डाली भगवान शिव की पेंटिंग - salman khan draws lord shiva - AajTak

7-मौनी रॉय (Mouni Roy) 

मौनी रॉय (Mouni Roy) भी भगवान शिव की सच्ची भक्त हैं। मौनी रॉय कश्मीर की वादियों में स्थित महादेव के मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थीं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके अलावा वह लगभग अपने हर पोस्ट में 'ॐ नमः शिवाय' और महादेव का नाम जरूर लिखती हैं। Maha Shivratri 2022 : अजय देवगन ने फैंस को दी महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं, सोनम कपूर से लेकर मौनी रॉय और सोहा अली खान ने भी की पूजा अर्चना | MahaShivratri 2022

8-कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी महादेव की बड़ी भक्त हैं। वह अकसर ही उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाती रहती हैं और महाशिवरात्रि का पर्व भी शिद्दत से मनाती हैं। पिछले साल कंगना ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भगवान शिव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उन्हें 'पहला योगी' बताया था।

कंगना रनौत पर चढ़ा आदियोगी शिव का रंग, महादेव की भक्ति में डूबी क्वीन की आश्रम से सामने आई खूबसूरत तस्वीरें - kangana ranaut visits sadhguru ashram and prayers lord ...

9- सारा अली खान (Sara Ali Khan) 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) तो महादेव के दर्शन के लिए अकसर ही महाकाल और केदारनाथ जाती रहती हैं।  सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जहां से भी अच्छी और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, वह वहां पहुंच जाती हैं। फिर चाहे वह गुरुद्वारा हो या फिर मंदिर ही क्यूं न हो।

Advertisment

Sara Ali Khan Gets Brutally Trolled For Visiting Mahakaleshwar Temple In Ujjain & Participating In Aarti, Netizens Say "Zyada Shaunk Hai Toh Hindu Bann..."

10 -अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) 

अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) का नाम भी बॉलिवुड के बड़े शिव भक्तों में गिना जाता है वे हर साल महाशिवरात्रि की पूजा करते हैं।अयान कुछ भी नया शुरू करते हैं तो महादेव का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। पिछले साल यानी 2021 में वह आलिया भट्ट के साथ शिवरात्रि के मौके पर महादेव के दर्शन के लिए एक मंदिर में पहुंचे थे।

अयान मुखर्जी ने अकेले किए उज्जैन महाकाल के दर्शन, बीफ वाले बयान के कारण रणबीर-आलिया को मंदिर में घुसने नहीं दिया गया-ayan mukerji visit ujjain mahakal mandir ...

पढ़ें ये खबर भी- 

Reliance Share Price: रिलायंस के शेयरों में आया उछाल, पहुँचा 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर

Vicky Kaushal and Tripti Dimri: फरवरी 2024 में रिलीज होगी अनाम फिल्म, जानिए इसके बारे में

Ego Ruin Relationships: कहीं खराब ना कर दें ईगो आपकी रिलेशनशिप, कैसे पहचानें इसे रिश्ते में

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री Silvio Berlusconi ने प्रेमिका के लिए छोड़े ढेर सारे पैसे, जानकर रह जायेंगे हैरान

Delhi News: उच्चतम न्यायालय ने जैन की अंतरिम जमानत इस दिन तक बढ़ाई, पढ़ें विस्तार से

mahashivratri sawan somvar bollywood stars Entertaionment News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें