Advertisment

Kolhapur : जीत के जश्न में घायल हुए शिवाजी पाटील, स्वागत आरती में गुलाल उड़ाने से लगी आग

author-image
Bansal news

Kolhapur में जीत के जश्न में घायल हुए शिवाजी पाटील, स्वागत आरती में गुलाल उड़ाने से लगी आग

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो महाराष्ट्र का है...महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों आ चुके हैं...इसमें बीजेपी ने बहुमत हासिल की है....कोल्हापुर की चंदगढ़ विधानसभा सीट से इंडिपेंडेंट उम्मीदवार शिवाजी पाटील जीते हैं और जीत के बाद वह अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे थे...इस दौरान उन्होंने विजयी जुलूस भी निकाला था....जुलूस के जेसीबी से गुलाल उड़ाया जा रहा था, लेकिन, तभी गुलाल ने आग पकड़ ली और इस वजह से पाटील समेत 3-4 लोग घायल हो गए...जानकारी के मुताबिक, महागांव में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जीत हासिल करने वाले विधायक के स्वागत में आरती की जा रही थी... कुछ महिलाएं उनकी आरती उतार रही थीं और तभी ऊपर से बड़ी मात्रा में जेसीबी से गुलाल गिराया गया....इस वजह से गुलाल ने आग पकड़ ली...हालांकि, इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. शिवाजी पाटील बीजेपी से बागी उम्मीदवार हैं. ..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें