/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/i7N8DV08-bansal-news-1.webp)
Shivaay Gupta Kidnapping Case Update: ग्वालियर में 6 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता के अपहरण का मामले में अपडेट सामने आया है। पुलिस ने घटना की तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया। दोनों आरोपियों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों को पैर में गोली मारकर पकड़ा है।
पुलिस का शॉर्ट एनकाउंटर
पुलिस ने दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों आरोपियों को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया है। यह मुठभेड़ कोटवार डैम के पास हुई। आरोपियों से बाइक भी बरामद की गई है। दोनों घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला?
गुरुवार (13 फरवरी) सुबह करीब 8 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब 6 साल के शिवाय गुप्ता का अपहरण कर लिया गया। घटना तब हुई जब बच्चे की मां उसे स्कूल छोड़ने जा रही थी।
इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और महिला की आंखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद उन्होंने बच्चे को जबरन उठाकर फरार हो गए। यह सारी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस की कार्रवाई
यह घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में हुई है। अपहृत बच्चे का नाम शिवाय है, जिसके पिता राहुल एक शुगर कारोबारी हैं।
परिवार वालों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान की और बच्चे को बरामद किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gwalior-kidnap-750x466.webp)
ग्वालियर में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जब 6 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। बच्चा मुरैना में मिला है। मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को उठाया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें