Advertisment

Shiv Sena Foundation Day: शिवसेना के दोनों गुट मनाएंगे पार्टी का स्थापना दिवस, अलग-अलग करेंगें आयोजन

शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दोनों धड़े अलग-अलग समारोहों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे।

author-image
Bansal news
Shiv Sena Foundation Day: शिवसेना के दोनों गुट मनाएंगे पार्टी का स्थापना दिवस, अलग-अलग करेंगें आयोजन

मुंबई। शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दोनों धड़े सोमवार को यहां अलग-अलग समारोहों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे। राजनीतिक कार्टूनिस्ट के रूप में कॅरियर शुरू करने वाले बाल ठाकरे ने 19 जून, 1966 को शिवसेना की स्थापना की थी और उन्होंने ‘मराठी मानुष’ को अपनी राजनीति का आधार बनाया था।

Advertisment

असल उत्तराधिकारी

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तथा मुंबई में काफी समय से लंबित नगर निगम चुनाव से पहले शिवसेना के दोनों ही धड़े दिवंगत बाल ठाकरे की विरासत के ‘‘असल उत्तराधिकारी’’ होने का दावा कर रहे हैं।

19 June Ka Rashifal: सप्ताह की शुरूआत इन राशियों के लिए होगी खास, धन आगमन के साथ बढ़ेगा पराक्रम

शिंदे और 39 अन्य शिवसेना विधायकों के महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने के बाद पिछले साल जून में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से मुख्यमंत्री बने और भारत निर्वाचन आयोग ने उनके धड़े को मूल पार्टी का नाम और ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न आवंटित किया, जबकि ठाकरे के धड़े को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम दिया गया।

Advertisment

नेस्को मैदानऔर शणमुखानंद हॉल में कार्यक्रम

शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना उत्तर पश्चिमी मुंबई में गोरेगांव के नेस्को मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जबकि शिवसेना (यूबीटी) मध्य मुंबई में सायन के शणमुखानंद हॉल में अपना कार्यक्रम करेगी।  मुख्यमंत्री शिंदे के पुत्र एवं शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने पिछले सप्ताह कहा था कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूरे महाराष्ट्र से पार्टी कार्यकर्ता आएंगे। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है।

ये भी पढ़े:

Shahid Kapoor and Kriti Sanon: अब 7 दिसंबर को रिलीज होगी शाहिद-कृति की अनाम फिल्म, जानें क्या होगी फिल्म की कहानी

Shani Vakri 2023: आज से शनि की वक्री चाल शुरू, किन राशियों के लिए होगा शुभ और अशुभ, जानें उपाय

Advertisment

Ashes 2023: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर पर जुर्माना, ICC ने इस मामले में पाया दोषी

UP NEWS : गंगा एक्सप्रेसवे दिसंबर 2024 तक होगा पूरा, योगी ने बुंदेलखंड को भी दो नए लिंक प्रोजेक्ट की सौगात

Breaking News today news national news Mumbai News राष्ट्रीय समाचार आज की खबर ब्रेकिंग न्यूज मुंबई समाचार समाचार अपडेट news upate shivsena foundation day शिवसेना स्थापना दिवस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें