शिवपुरी। Shivpuri MP News: रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश के पिछोर शहर के मनपुरा हाट बाजार एक परिवार की खुशियां लौट आई हैं। पुलिस ने 4 बहनों के एकलौते भाई को जयपुर से बरामद कर लिया है।
बता दें, चार दिन पहले पिछोर के मनपुरा हाट बाजार से 7 महीने के बच्चे की चोरी हो गई थी। जिसके बाद नाराज परिजनों ने चक्काजाम किया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मशक्कत के बाद बच्चे को जयपुर से बरामद कर लिया है।
ऐसे हुई बच्चे की चोरी
पिछली 27 अगस्त की शाम को मनपुरा के रहने वाले अर्जुन केवट का सात माह का बेटा चोरी हो गया था। बताया जा रहा है कि उनके घर एक अज्ञात महिला ने किसी मजबूरी का बयान कर बहाने से अर्जुन केवट घर रुकी और उनकी पत्नी आरती केवट के साथ हाट बाजार गई।
आरती केवट को विश्वास में लेकर शाम 5 बजे उसके साथ आए एक बाइक सवार के साथ सात माह के बच्चे को लेकर भाग गई।
परिजनों ने किया चक्का जाम
28 अगस्त को परिजनों ने सिरसौद-पिछोर मार्ग को जाम कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे न के बराबर पुलिस को उपलब्ध होने से पुलिस को भी आरोपियों की तलाश करने में काफी परेशानी हुई।
पुलिस ने जयपुर से बच्चे को किया बरामद
पुलिस थाना भौंती मे मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए तीन टीमे बनाई थी। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने जयपुर से बच्चे को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का कहना है कि अपहरण करने वाली महिला से पूछताछ में पता चला है कि वह महिला ने बच्चा बेचने की नीयत से बच्चे का अपहरण किया था. इसमें महिला के साथ एक युवक भी शामिल था। फ़िलहाल वह फरार है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
रंग लाई बहनों की दुआ
लेकिन अर्जुन केवट की चार बेटियों दयावती (10), माया (7), नंदनी (5) और वर्षा (3) की दुआओं ने चमत्कार कर दिखाया, जो पहली बार अपने छोटे भाई को राखी बांधने की लालसा लिए बैठी थी।
मनपुरा के रहने वाले अर्जुन केवट की पत्नी आरती केवट ने चार बेटियों के बाद सात माह पहले बेटे को जन्म दिया था। बहनों ने मिलकर अपने भाई का नाम कार्तिक रखा था।
ये भी पढ़ें:
>> Mehndi: सफेद बालों से हैं परेशान, मेहंदी में ये खास चीज मिलाने से तुरंत चढ़ेगा काला रंग
>> World Sanskrit Day: प्रधानमंत्री ने विश्व संस्कृत दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
>> जी20 शिखर सम्मेलन के बाद आम आदमी के लिए खुलेगा भारत मंडपम, जाने पूरी खबर
Shivpuri MP News, Shivpuri MP News in Hindi, Shivpuri News, Shivpuri News in Hindi, शिवपुरी एमपी समाचार, शिवपुरी एमपी समाचार हिंदी में, शिवपुरी समाचार, शिपुरी समाचार हिंदी में