Advertisment

MP News: शिवपुरी में मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद पोहरी जनपद CEO निलंबित

Ganga Samvardhan Abhiyan: शिवपुरी के देवपुरा में जल गगा संवर्धन अभियान का कार्यक्रम। गर्मी में पौधारोपण को लेकर पंचायत मंत्री अफसरों पर भड़के।

author-image
sanjay warude
Ganga Samvardhan Abhiyan (2)

मंत्री शिवपुरी के देवपुरा के कार्यक्रम से नाराज होकर लौट गए।

हाइलाइट्स

  • शिवपुरी के देवपुरा में हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान
  • पौधारोपण पर मंत्री की अफसरों से हुई तीखी बहस
  • कार्यक्रम में शामिल हुए ​बिना पंचायत मंत्री लौट गए
Advertisment

Ganga Samvardhan Abhiyan: पंचायत व ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल (Panchayat Rural Minister Prahlad Patel) शिवपुरी जिले के देवपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां गर्मी में पौधारोपण पर प्रहलाद पटेल और पोहरी जनपद सीईओ सीईओ गिर्राज शर्मा से तीखी बहस हो गई। नाराज होकर  मंत्री पटेल कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद जनपद सीईओ सीईओ गिर्राज शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

माता का पूजन और अभियान का ब्यौरा लिया

दरअसल शिवपुरी (Shivpuri) जिले के देवपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंत्री प्रहलाद पटेल पहले माता के मंदिर पर पूजन करने पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम से पहले जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का ब्यौरा लिया।

तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो-मंत्री

गर्मी में पौधारोपा को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल नाराज हो गए। सही जवाब नहीं मिलने पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे लगता है कि तुम लोग पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो।

Advertisment

घंटों मंत्री के इंतजार से जनता हुई निराश

मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना मंत्री आगे निकल गए। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी जवाब नहीं दे पाए। इधर जनता पांडाल में मंत्री का इंतजार करती रह गई। घंटों से इंतजार कर रही जनता निराश हो गई।

ये भी पढ़े: Mahakal Hanuman Shringar: महाकाल को लगा वैष्णव तिलक, भस्म आरती में भांग, चन्दन और सिंदूर अर्पित

पानी की व्यथा सुनाने आए, मंत्री बिना सुने चले गए

आदिवासी महिला ने कहा हम मंत्री से कहने आए थे कि गांव में पानी (Water) की व्यवस्था नहीं है। पंचायत से कोई व्यवस्था नहीं की गई है, लेकिन मंत्री हमसे मिले बिना ही लौट गए। हम 5 साल से शिकायतें कर रहे हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisment

पौधारोपण को लेकर थी मंत्री की नाराजगी

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने बताया- मंत्री को कोई अर्जेंट कॉल (call) आ गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने बताया कि मंत्री का कहना था कि गर्मियों में पौधारोपण कौन करता है?। वह 20 जून के बाद पौधारोपण का बोलकर गए है।

ये भी पढ़े: Mp Sanctuary: MP को मिला 25वां Sanctuary, सागर जिले के बंडा-शाहगढ वनक्षेत्र Sanctuary को मिला डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम

hindi news MP news Shivpuri jal Ganga Conservation Campaign Shivpuri jal Ganga samvardhan abhiyan Panchayat Minister Prahlad Patel Pohri MLA Kailash Kushwaha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें