मुंबई। Shiney Ahuja Case बंबई उच्च न्यायालय ने अपनी घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार करने के मामले में 2011 में दोषी ठहराये गये एवं फिलहाल जमानत पर रिहा बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा को 10 साल के लिए अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की अनुमति दे दी।
इस मामले में सुनाई थी सजा
न्यायमूर्ति अमित बोरकर की एकल पीठ ने कहा कि कहा कि आहूजा उन शर्तों को पूरा कर रहे हैं जो उन्हें 2011 में जमानत देते हुए लगायी गयी थीं। यहां की एक अदालत ने आहूजा को बलात्कार के मामले में सात साल की कैद की सजा सुनायी थी। अभिनेता ने उच्च न्यायालय में अर्जी दायर कर कहा था कि फिलहाल उनका पासपोर्ट का प्रशासन द्वारा एक साल के लिए नवीनीकरण किया जा रहा है, जिससे उन्हें कठिनाई हो रही है।
6 से ज्यादा बार किया है नवीनीकरण
न्यायमूर्ति बोरकर ने कहा कि सजा पर निलंबन की अपील के लंबित रहने के दौरान आहूजा के यात्रा दस्तावेज का छह से अधिक बार नवीनीकरण किया गया। जून, 2009 में अभिनेता की घरेलू सहायिका ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मुंबई स्थित अपने घर में अभिनेता ने उनके साथ बलात्कार किया था।
ये भी पढ़ें
Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट ने दी राहत, बिहार के इस जेल में रहना होगा
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बनाए है कई विश्व रिकार्ड जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए इनके बारे में
Aaj Ka Mudda: सियासत ‘ट्रांसफर’, भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, चुनावी साल में भ्रष्ट बताने की कवायद ?