Maharashtra News: महाराष्ट्र में जब से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनी तब से उद्धव ठाकरे गुट लगातार उन पर लगातार हमलावर रहा है। इसी बीच संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगले 15-20 दिनों में शिंदे-फडणवीस गिर जाएगी।
शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट हो चुका है जारी
उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है, सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है। मैंने पहले ही कहा था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले में देरी के कारण इस सरकार की लाइफलाइन बढ़ गई। इसके साथ ही शिवसेना (UBT) नेता ने दावा किया कि शिंदे सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी।
बता दे कि पिछले साल जून में, एकनाथ शिंदे और 39 विधायकों ने शिवसेना के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। जिसकी वजह से पार्टी दो गुटों में बट गई। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार की सरकार गिर गई। बाद में शिंदे गुट ने देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी।
30 जून, 2022 को, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शिंदे ने शपथ ली। जबकि भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को डिप्टी सीएम का पद मिला था। वहीं सरकार बनने के बाद शिंदे गुट ने शिवसेना पर अपना दावा पेश किया था। इस मसले को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच लंबे समय तक तनातनी चलती रही। हालांकि, चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और शिवसेना का प्रतीक तीर कमान सौंप दिया था।
यह भी पढ़ें…
Wrestlers Protest: दिल्ली में पहलवानों का फिर जमावड़ा, कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ फिर शुरू हुआ धरना
Water Metro: एशिया की पहली वाटर मेट्रो, PM मोदी यहां करेंगे उद्घाटन