शिमला। Shimla Municipal Corporation Election Counting शिमला नगर निगम के 34 वॉर्ड पर हुए चुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे प्रारंभ हो गई। परिणामों की घोषणा दोपहर तक की जा सकती है।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।छोटा शिमला के सरकारी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना पांच चरणों में होगी।
जाने शिमला उपायुक्त का बयान
शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि वार्ड एक से सात तक के लिए डाले गए वोटों की गिनती पहले चरण में, आठ से 14 वार्ड के लिए वोटों की गिनती दूसरे चरण में, 15 से 21 वार्ड के लिए वोटों की गिनती तीसरे चरण में, 22 से 28 वार्ड के लिए वोटों की गिनती चौथे चरण में और 29 से 34 वार्ड के लिए वोटों की गिनती पांचवें चरण में की जाएगी। नेगी निर्वाचन अधिकारी भी हैं।
59 मतदाताओं ने किया था वोट का प्रयोग
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था जो 2017 में हुए चुनाव से 1.2 प्रतिशत अधिक है।नेगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि 29,504 पुरुष और 25,881 महिलाओं सहित कुल 55,385 लोगों ने दो मई को मतदान किया था।इस चुनाव में कुल 102 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें नौ निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।