Advertisment

Shimla First Snow Of 2021- शिमला में इस साल की पहली बर्फबारी

शिमला,  हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में बृहस्पतिवार सुबह इस साल की पहली (Shimla First Snow Of 2021) बर्फबारी हुई।

author-image
Bansal News
Shimla First Snow Of 2021- शिमला में इस साल की पहली बर्फबारी

शिमला,  हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में बृहस्पतिवार सुबह इस साल की पहली (Shimla First Snow Of 2021) बर्फबारी हुई।

Advertisment

बृहस्पतिवार सुबह शिमला Shimla, कुफरी, केलोंग, कल्पा और राज्य के ऊंचाईं वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बर्फबारी चल रही थी।

मौसम विभाग (Weather Department) ने मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाते हुए चार फरवरी के लिए राज्य में आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी और येलो अलर्ट जारी किया था।

शिमला मौसम (Shimla Weather) केंद्र ने मैदानी, निचले पहाड़ी इलाकों में चार फरवरी को और मध्यम तथा ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में चार और पांच फरवरी को आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी।

Advertisment

मौसम कार्यालय ने खराब मौसम के बारे में लोगों को सतर्क करने के लिए ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम चेतावनी में येलो अलर्ट सबसे कम श्रेणी वाले खतरे में आता है और इससे कुछ दिनों के लिए खराब मौसम की आशंका के संकेत मिलते हैं।

Bansal News Bansal News MP CG weather news yellow alert himachal pradesh Himachal Pradesh Weather Shimla Shimla Weather मौसम विभाग Weather Department Shimla Weather Department मौसम कार्यालय मौसम कार्यालय शिमला येलो अलर्ट शिमला शिमला मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें