Shilpa Shetty Money Laundering: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति अभिनेता-बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Actor-Businessman Raj Kundra) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है।
ED, Mumbai has provisionally attached immovable and movable properties worth Rs. 97.79 Crore belonging to Ripu Sudan Kundra aka Raj Kundra under the provisions of PMLA, 2002. The attached properties include Residential flat situated in Juhu presently in the name of Smt. Shilpa…
— ED (@dir_ed) April 18, 2024
ED ने आज गुरुवार को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की 97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त (property seized) की है। ED की ओर से यह एक्शन 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पोंजी घोटाले (Bitcoin Ponzi Scam) के मामले में लिया गया है।
छापामारी के बाद सलमान खान के घर पहुंची शिल्पा
शिल्पा अपनी मां के साथ सलमान खान के ब्रांदा स्थित घर Galaxy Apartment में मिलने पहुंची हैं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है। ऐसी अटकलें है कि शिल्पा शेट्टी सलमान खान से ED मामले में मदद के लिए मिलने आई हैं।
साथ ही एक्टर के घर हाल में हुई firing के बाद Actressने सलमान खान से मुलाकात करने का फैसला किया है। सलमान खान के बांद्रा (Bandra) स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचकर शिल्पा ED मामले में उनसे मदद मांग सकती हैं।
किस मामले में हुआ Action
ED ने बिटकॉइन पॉन्जी स्कैम (bitcoin ponzi scam) में कुंद्रा के खिलाफ action लिया है। अटैच की गई संपत्तियों में पुणे स्थित बंगला और equity share भी शामिल हैं।
खबर है कि ED ने Maharashtra Police और Delhi Police की तरफ से One Variable Tech Pvt Ltd और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज FIR के बाद जांच शुरू की थी।
आरोप हैं कि आरोपियों ने बिटकॉइन्स (Bitcoins) के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटा लिया था और Bitcoin के ही रूप में हर महीने 10 percent वापस करने का वादा किया था।
ED की जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा को यूक्रेन (Ukraine) में माइनिंग फार्म (Mining Farm) लगाने के लिए गेन बिटकॉइन (gain bitcoin) के प्रमोटर और मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 Bitcoin मिले थे।
शिल्पा-राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने क्या कहा?
वहीं अब इस मामले पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty and Raj Kundra) के वकील प्रशांत पाटिल का बयान भी आ गया है।
पाटिल ने कहा, “ हम कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे और अपने क्लाइंट की लिबर्टी और प्रॉपर्टी (Liberty and Property) की रक्षा के लिए Prevention of Money Laundering Act के प्रावधानों (provisions) के तहत निर्धारित जरूरी कदम उठाएंगे।
इससे पहले भी राज कुंद्रा पर गिर चुकी है गाज
बता दें कि 2021 में pornography cases में भी राज कुंद्रा का नाम सामने आया था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। उन्हें 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया था।
उन पर आरोप था कि वो अडल्ट (Adult) फिल्में बनाते हैं और उन्हें Hotshots नाम के App के जरिए Distribute करते हैं। वह 63 दिन जेल में रहे लेकिन बाद में उन्हें Bail मिल गई थी।