Advertisment

Raja Raghuvanshi Case Update: पति की कातिल सोनम और प्रेमी राज को लेकर आई बड़ी खबर, जमानत पर हुआ ये फैसला.?

Raja Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग की अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

author-image
Shaurya Verma
Shillong Court dismissed bail application Sonam raghuvanshi lover raj challan after 15 august zxc

हाइलाइट्स

  • शिलांग कोर्ट ने सोनम-राज की जमानत अर्जी खारिज
  • पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी पर साजिश का आरोप
  • सबूत मिटाने वाले तीन आरोपियों को मिली जमानत
Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। शिलांग जिला अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों आरोपी पिछले दो महीनों से शिलांग जेल में बंद हैं और उन पर राजा की साजिशन हत्या का गंभीर आरोप है।

क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस की पूरी कहानी?

जानकारी के मुताबिक, 11 मई 2024 को इंदौर के सहकार नगर निवासी राजा रघुवंशी की शादी गोविंद नगर खारचा निवासी सोनम से हुई थी। शादी के महज 11 दिन बाद, सोनम अपने पति राजा को हनीमून के बहाने मेघालय की राजधानी शिलांग ले गई। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने यहां अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। आरोप है कि राजा को किराए के हत्यारों से मारने के बाद उसकी लाश खाई में फेंक दी गई।

हत्या के बाद फरार हुई सोनम

हत्या के बाद सोनम इंदौर लौट आई और देवास नाका स्थित एक फ्लैट में छिप गई। यह फ्लैट ब्रोकर शिलोम जेम्स के माध्यम से लिया गया था। फरारी के दौरान, सबूत मिटाने के लिए ब्रोकर शिलोम, फ्लैट मालिक लोकेन्द्र सिंह तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर ने फ्लैट में मौजूद बैग, पिस्टल और जेवरात को पलासिया स्थित नाले में फेंक दिया। इन तीनों को सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में इन्हें कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

Advertisment

क्यों हुई सोनम और राज की गिरफ्तारी?

शिलांग पुलिस के मुताबिक, सोनम और राज पर IPC की धारा 302 (हत्या), 120B (आपराधिक साजिश) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने पर्याप्त गवाहों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया। वर्तमान में दोनों शिलांग जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

चालान दाखिल होने में देरी क्यों?

शिलांग पुलिस ने अब तक चालान कोर्ट में पेश नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, यह चालान 15 अगस्त 2025 के बाद दाखिल किया जाएगा। चालान दाखिल होने के बाद कोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू होगी और अभियोजन पक्ष द्वारा गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

चालान के बाद क्या होगा?

चालान पेश होते ही कोर्ट साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू करेगा। यदि सभी आरोप सिद्ध होते हैं, तो सोनम और राज को आजीवन कारावास या फांसी की सजा तक हो सकती है। वहीं, राजा के परिजनों का कहना है कि यह हत्या बेहद शातिराना और योजनाबद्ध थी, इसलिए आरोपियों को किसी भी सूरत में जमानत न मिले और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder Case: गाजीपुर में मिली सोनम, ढाबा संचालक से फोन मांग भाई से की बात, महिला समेत 3 गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case

मध्य प्रदेश के इंदौर की सोनम रघुवंशी, 23 मई को अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून पर गई थी और फिर ये कपल गायब हो गया था। इसके 11 दिन बाद मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। अब 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे के पास सोनम बेहोशी की हालत में मिली है। फिलहाल उसे पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Indore crime news Sonam Raghuvanshi Meghalaya crime news Raja Raghuvanshi murder Case Raj Kushwaha Raja Raghuvanshi Murder Case Update honeymoon murder case Shillong Court Bail Shillong Jail Meghalaya Murder Case Kortan News Uttar Pradesh Ki Sajish Crime Story India.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें