Advertisment

FUNNY VIDEO: रवींद्र जडेजा संग मस्ती करते दिखे शिखर धवन, देखें वीडियो

FUNNY VIDEO: रवींद्र जडेजा संग मस्ती करते दिखे शिखर धवन, देखें वीडियो FUNNY VIDEO: Shikhar Dhawan was seen having fun with Ravindra Jadeja, watch video

author-image
Bansal news
FUNNY VIDEO:  रवींद्र जडेजा संग मस्ती करते दिखे शिखर धवन, देखें वीडियो

FUNNY VIDEO: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों अपनी घुटने की चोट से उबर रहें है। चोट के कारण वो टी-20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं है। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज और गब्बर कहे जाने शिखर धवन उनके साथ मस्ती करते दिखाई दिए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों की मस्ती की जुगलबंदी देखी जा सकती है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।

Advertisment

बता दें कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप-2022 में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिस वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। इससे वो टी-20 विश्व कप तक खेल नहीं सकते है। जडेजा इस वक्त रिहैब मोड है।

देखें वीडियो...

बता दें कि क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा, धवन को ये कहते हुए दिख रहे हैं कि इसकी शादी करा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा। लेकिन धवन को जैसे जडेजा की बातों का फर्क ही नहीं पड़ता। इस दौरान वो नाचते दिख रहे है। वहीं वीडियो के कैप्शन में धवन ने जडेजा का जवाब देते हुए कहा- नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा करो इंतजार। देखें वीडियो...

Advertisment

इस वीडियो को देखकर लोग खूब आनंद ले रहे है। आम लोगों के अलावा कई क्रिकेटर भी वीडियो पर कमेंट करने के लिए मजबूर हो गए हैं।सूर्यकुमार यादव, हरभजन सिंह से लेकर अर्शदीप तक कमेंट कर बता रहे हैं कि उन्हें ये सब देख आखिर कितना मजा आ रहा है।

shikhar dhawan वायरल वीडियो शिखर धवन Shikhar Dhawan Instagram Ravindra Jadeja ravindra jadeja injury update ravindra jadeja shikhar dhawan video shikhar dhawan video रवींद्र जडेजा शिखर धवन वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें