FUNNY VIDEO: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों अपनी घुटने की चोट से उबर रहें है। चोट के कारण वो टी-20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं है। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज और गब्बर कहे जाने शिखर धवन उनके साथ मस्ती करते दिखाई दिए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों की मस्ती की जुगलबंदी देखी जा सकती है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।
बता दें कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप-2022 में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिस वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। इससे वो टी-20 विश्व कप तक खेल नहीं सकते है। जडेजा इस वक्त रिहैब मोड है।
देखें वीडियो…
बता दें कि क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा, धवन को ये कहते हुए दिख रहे हैं कि इसकी शादी करा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा। लेकिन धवन को जैसे जडेजा की बातों का फर्क ही नहीं पड़ता। इस दौरान वो नाचते दिख रहे है। वहीं वीडियो के कैप्शन में धवन ने जडेजा का जवाब देते हुए कहा- नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा करो इंतजार। देखें वीडियो…
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखकर लोग खूब आनंद ले रहे है। आम लोगों के अलावा कई क्रिकेटर भी वीडियो पर कमेंट करने के लिए मजबूर हो गए हैं।सूर्यकुमार यादव, हरभजन सिंह से लेकर अर्शदीप तक कमेंट कर बता रहे हैं कि उन्हें ये सब देख आखिर कितना मजा आ रहा है।