Advertisment

शेरी भोपाली: भोपाल का वो शायर जिसने दिल्ली को माना शायरी की मां, जानिए उनकी कहानी

शेरी भोपाली: भोपाल का वो शायर जिसने कहा- दिल्ली शायरी की मां है, जानिए उनकी कहानी Sheri Bhopali: The poet of Bhopal who said - Delhi is the mother of poetry, know her story nkp

author-image
Bansal Digital Desk
शेरी भोपाली:  भोपाल का वो शायर जिसने दिल्ली को माना शायरी की मां, जानिए उनकी कहानी

भोपाल। भोपाल हमेशा से शेरो शायरी के लिए जाना जाता है। यहां कई नामचीन शायर हुए। जिनमें ताज भोपाली, कैफ भोपाली, मंज़र भोपाली और शेरी भोपाली का नाम प्रमुखता से आता है। आज हम आपको 'शेरी भोपाली' के बारे में बताएंगे। क्योंकि आज ही के दिन 9 जुलाई 1991 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Advertisment

उनका जन्म आगरा में हुआ था

शेरी भोपाली का जन्म भोपाल में नहीं बल्कि आगरा में वर्ष 1914 में हुआ था। लेकिन असल में वे भोपाल से ताल्लुक रखते थे। उनका असली नाम मोहम्मद असगर खान था। उन्होंने शायरी में शेरी तखल्लुस उपयोग करना शुरू किया था। शेरी भोपाली मेल संदेलवी के शिष्य रहे। साथ ही उन्होंने ज़की वारसी का भी अपनी शायरी में अनुशरण किया।

दिल्ली शायरी की मां है

शेरी भोपाली का मानना था कि शायरी का हुनर दिल्ली की आबो-हवा की देन है और दिल्ली शायरी की मां है। शेरी भोपाली की प्रकाशित गजल संग्रहों में शब्-ऐ-गजल प्रमुख है जो कि इदारा-इ-ईशात-कुरआन से उर्दु में छपा था। शेरी भोपाली ने साल 1991 में भोपाल में अंतिम सांस ली थी। ऐसे में आज हम उन्हें याद करते हुए उनकी एक मशहूर ग़ज़ल को शब्दों में बयां करने की कोशिश कर रहे हैं।

शेरी भोपाली की शायरी

ग़ज़ब है जुस्तजू-ए-दिल का ये अंजाम हो जाए
कि मंज़िल दूर हो और रास्ते में शाम हो जाए

Advertisment

वही नाला वही नग़्मा बस इक तफ़रीक़-ए-लफ़्ज़ी है
क़फ़स को मुंतशिर कर दो नशेमन नाम हो जाए

तसद्दुक़ इस्मत-ए-कौनैन उस मज्ज़ूब-ए-उल्फ़त पर
जो उन का ग़म छुपाए और ख़ुद बद-नाम हो जाए

ये आलम हो तो उन को बे-हिजाबी की ज़रूरत क्या
नक़ाब उठने न पाए और जल्वा आम हो जाए

Advertisment

ये मेरा फ़ैसला है आप मेरे हो नहीं सकते
मैं जब जानूँ कि ये जज़्बा मिरा नाकाम हो जाए

अभी तो दिल में हल्की सी ख़लिश महसूस होती है
बहुत मुमकिन है कल इस का मोहब्बत नाम हो जाए

जो मेरा दिल न हो 'शेरी' हरीफ़ उन की निगाहों का
तो दुनिया भर में बरपा इंक़लाब-ए-आम हो जाए - शेरी भोपाली

Advertisment

Bansal News bhopal news bhopal samachar bhopal weather bhopal city bhopal lockdown guidelines bhopal pincode covid care centre in bhopal Kaif Bhopali lockdown in bhopal Manzar Bhopali Mohammad Asghar Khan Mohammad Asghar Khan bhopal Sheri Bhopali sheri bhopali shayari Taj Bhopali
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें