Advertisment

कमाई के मामले में कई बॉलीवुड एक्टर को देते हैं टक्कर शेरा, इतने करोड़ का है पैकेज

कमाई के मामले में कई बॉलीवुड एक्टर को देते हैं टक्कर शेरा, इतने करोड़ का है पैकेज Shera gives competition to many Bollywood actors in terms of earning, the package is worth so many crores nkp

author-image
Bansal Digital Desk
कमाई के मामले में कई बॉलीवुड एक्टर को देते हैं टक्कर शेरा, इतने करोड़ का है पैकेज

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार्स अक्सर अपने बॉडीगार्ड्स से घिरे रहते हैं। यदि यह न हो तो इन सितारों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना कठिन हो जाए। सेलिब्रिटी कहीं भी जाएं इनपर आने वाले खतरे को सबसे पहले खुद पर लेने का काम यह बॉडीगार्ड्स करते हैं। बॉलीवुड में एक ऐसे ही बॉडीगार्ड हैं जिनका दर्जा किसी सेलिब्रिटी से कम नही हैं। हम बात कर रहे हैं सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) की जो हर समय सलमान के साथ किसी साए की तरह नजर आते हैं।

Advertisment

शेरा मिस्टर मुंबई जूनियर रह चुके हैं

शेरा का बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वे साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर रह चुके हैं। इसके अलावा 1988 में वे मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के सेकंड रनर अप रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेरा, सलमान खान को प्यार से मालिक कहकर बुलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सल्लू की सुरक्षा में हरदम तैनात रहने वाले शेरा को कितनी सैलरी मिलती है? गूगल सर्च में इस सवाल को कई लोगों ने सर्च किया है। तो चलिए आज जान लेते हैं कि शेरा, सलमान खान को प्रोटेक्ट करने के लिए कितनी सैलरी लेते हैं।

सलमान से पहले इनको कर चुके हैं प्रोटेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा का सालाना पैकेज 2 करोड़ रुपए का है। यानी बॉडीगार्ड शेरा को सलमान खान हर महीने 15 लाख रुपए सैलरी देते हैं। गौरतलब है कि सलमान खान के फुल टाइम बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज जैसे माइकल जैक्सन (Michael Jackson), विल स्मिथ (Will Smith), पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) और जैकी चेन (Jackie Chan) आदि की सिक्योरिटी का जिम्मा भी संभाल चुके है

सलमान को भगवान मानते हैं शेरा

शेरा एक्टर सलमान खान के कितने करीबी हैं इस बात का अंदाजा आप उनके द्वारा दिए एक इंटरव्यू से लगा सकते हैं। इस इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, ‘मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं’. एक अन्य इंटरव्यू में शेरा ने यह भी कहा था कि, ‘जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा, मैं अक्सर लोगों से कहता हूं कि आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़ा नहीं देखेंगे, मैं हमेशा भाई के आगे खड़ा दिखूंगा ताकि उनपर आने वाले खतरे का सामना कर सकूं’।

Advertisment
Salman khan salman khan movies salman khan new movie salman khan age bodyguard shera Jackie Chan michael jackson paris hilton Salman Khan bodyguard salman khan friendship Salman Khan height Salman Khan height in feet Salman Khan lara dutta relationship Salman Khan net worth Salman Khan sister Salman Khan wife Shera Will Smith
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें