Advertisment

New PM of Nepal: शेर बहादुर देउबा 5वीं बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री, 30 दिन में साबित करना होगा बहुमत

New PM of Nepal: शेर बहादुर देउबा 5वीं बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री, 30 दिन में साबित करना होगा बहुमत, Sher Bahadur Deuba became the Prime Minister of Nepal for the 5th time

author-image
Shreya Bhatia
New PM of Nepal: शेर बहादुर देउबा 5वीं बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री, 30 दिन में साबित करना होगा बहुमत

काठमांडू। (भाषा) नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा मंगलवार को पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। ‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया। यह पांचवीं बार है जब देउबा (74) ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी की है। उनकी नियुक्ति उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को दिए गए फैसले के अनुरूप है। जिसने के पी शर्मा ओली को हटाते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए उनके दावे पर मुहर लगाई थी। खबर में कहा गया कि राष्ट्रपति कार्यालय ने देउबा को उनकी नियुक्ति के बारे में सूचित किया।

Advertisment

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शपथ ग्रहण कब होगा क्योंकि इसके लिये तैयारियां चल रही हैं। इससे पूर्व देउबा चार बार- पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक- प्रधानमंत्री रह चुके हैं। संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रधानमंत्री ओली के 21 मई के संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया था और देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था। प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा था कि प्रधानमंत्री के पद पर ओली का दावा असंवैधानिक है।

supreme court सुप्रीम कोर्ट World Hindi News World News in Hindi new pm Nepal नेपाल Kathmandu Kp sharma oli Nepal Opposition alliance Nepal Parliament nepal parliament dissolution nepal political crisis Nepal Supreme Court New PM of Nepal President Vidya Devi Bhandari Sher Bahadur Deuba Sher Bahadur Deuba Nepal PM Sher Bahadur Deuba oath Ceremony Sher Bahadur Deuba Prime Minister of Nepal vidya devi bhandari नेपाल का सुप्रीम कोर्ट नेपाल की राष्ट्रपति नेपाल सुप्रीम कोर्ट नेपाली संसद नेपाली संसद भंग राष्ट्रपति विद्या भंडारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें