/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sheopur-Viral-Video-1.webp)
Sheopur Viral Video
हाइलाइट्स
- प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक पकड़ा गया
- ग्रामीणों ने पीटकर सिर मुंडवाया
- वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
Sheopur Viral Video : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। मानपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाखेड़ा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने न केवल पकड़ लिया, बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसका सिर भी मुंडवा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
गांव पहुंचा प्रेमी, पकड़कर की गई पिटाई
सूत्रों के अनुसार, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। इसी दौरान लड़की के परिजनों और कुछ ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई। उन्होंने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर सबके सामने उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट के बाद ग्रामीणों ने युवक का सिर भी मुंडवा दिया और अपमानित करने के लिए उसे सार्वजनिक रूप से घुमाया गया।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1980852991076032794
पुलिस ने शुरू की वायरल वीडियो की जांच
घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। “दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।”
कानूनी नजरिए से मामला गंभीर
कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, किसी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से मारना, उसका सिर मुंडवाना और वीडियो बनाकर वायरल करना न केवल शारीरिक उत्पीड़न बल्कि मानहानि (Defamation) और आईटी एक्ट के तहत भी अपराध की श्रेणी में आता है।
एडवोकेट आकाश तिवारी ने बताया कि, “ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (मारपीट), 355 (अपमान के इरादे से हमला) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराएं लागू हो सकती हैं। यह गंभीर अपराध है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
पुलिस की कार्रवाई जारी
वायरल वीडियो के बाद एमपी पुलिस ने टीम गठित कर घटना स्थल और आरोपी ग्रामीणों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि पीड़ित युवक की ओर से शिकायत मिलती है तो तुरंत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर आक्रोश
घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे “सामाजिक क्रूरता” बताया है। कई यूज़र्स ने सवाल उठाया कि किसी को भी अपने निजी संबंधों के कारण इस तरह अपमानित करने का अधिकार समाज को नहीं है। वहीं, कुछ लोग इसे ग्रामीण अंधविश्वास और पुरानी मानसिकता का उदाहरण बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP के दक्षिणी हिस्से में फिर बदला मौसम : इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश-गरज का अलर्ट, नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें