Advertisment

श्योपुर के प्रेमसर में खुलेगा नया थाना: चार थानों की सीमाएं होंगी परिवर्तित, पीएचक्यू को भेजा जाएगा प्रस्ताव

Sheopur News: नए साल 2025 में श्योपुर जिले में एक नया थाना और बढ़ सकता है। जिला मुख्यालय में 15 किलोमीटर दूरी स्थित प्रेमसर को नया थाना बनाने की कवायद की जा रही है।

author-image
Kushagra valuskar
श्योपुर के प्रेमसर में खुलेगा नया थाना: चार थानों की सीमाएं होंगी परिवर्तित, पीएचक्यू को भेजा जाएगा प्रस्ताव

(रिपोर्ट- नितिन सिंह सोलंकी)

Sheopur News: नए साल 2025 में श्योपुर जिले में एक नया थाना और बढ़ सकता है। जिला मुख्यालय में 15 किलोमीटर दूरी स्थित प्रेमसर को नया थाना बनाने की कवायद की जा रही है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को नए थाने की सौगात मिल सकती है। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में प्रभारी मंत्री से बातचीत के बाद प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) को भेजे जाने बात की है।

Advertisment

जिले के प्रभारी मंत्री के साथ चर्चा

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया की नववर्ष 2025 में श्योपुर को एक नए थाने की सौगात मिल सकती है। इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री के साथ चर्चा की गई है। आगमी दिनों में जिले में नए थाने के लिए प्रेमसर को चिन्हित कर पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी

नया थाना खोले जाने के लिए जिले की श्योपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले प्रेमसर कस्बे को चुना जा सकता है। प्रेमसर कस्बा क्षेत्र में निरंतर रूप से पुलिस उपस्थिति की आवश्यकता है। पुलिस थाना खुलने से पूरे क्षेत्र में सुदृढ पुलिस व्यवस्था रहेगी।

कम होगा कोतवाली का बोझ, देहात के गांव नए थाने में होंगे शामिल

श्योपुर शहर कोतवाली में साल भर में करीब 500 अपराध दर्ज किए जाते हैं। अधिक संख्या में अपराध दर्ज दर्ज होने एवं थाना क्षेत्र के अधिक फैलाव के कारण पुलिस को विवेचना के दौरान काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत करीब 100 छोटे-बड़े हे गांव आते हैं। विस्तृत थाना क्षेत्र होने के कारण थाने से दूरस्थ बसे ग्रामीणों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रेमसर में नया थाना स्थापित करने पर विचार किया गया है।

Advertisment

चार थानों की सीमा क्षेत्र में होगा परिवर्तन

प्रेमसर में नया थाना स्थापित करने के बाद शहर कोतवाली एवं देहात थाने के सीमा क्षेत्रों में परिवर्तन के साथ-साथ मानपुर व बड़ौवा थानों की सीमा क्षेत्र में भी परिवर्तन किया जाएगा। मानपुर और बड़ौदा थाना क्षेत्र में कुछ गांव भी नए थाने में शामिल किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

श्योपुर में कलेक्टर का एक्शन: 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले 25 स्कूलों पर 50-50 हजार का जुर्माना

श्योपुर के स्कूल में सोते टीचरों के खिलाफ जांच के आदेश: क्लास में आराम फरमा रहे थे, वायरल हुआ था वीडियो

Advertisment

mp latest news MP news sheopur news sheopur police station sheopur latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें