Sheopur News : श्योपुर के वार्ड नंबर 10 के निवासियों ने सवाई माधोपुर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। वार्ड नंबर 10 में हनुमान जी की मंदिर और मस्जिद के बीच में शासकीय जमीन पर शराब की दुकान संचालित की जा रही थी, जिसको लेकर वार्ड नंबर 10 के निवासियों में काफी आक्रोश बना हुआ था।
महिलाओं को होती थी समस्या
वार्ड के लोगों का कहना है कि शराब की दुकान यहां पर संचालित की जा रही है और लोगों को वहीं बैठा कर शराब पिलाई जाती है। जिसकी वजह से हमारे घर की बहनों और माताओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को इस समस्या पर कई बार अवगत कराया गया पर प्रशासन छोटी-मोटी कार्रवाई करके उसे छोड़ देता है।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी और श्योपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी पर लोगों ने मौके पर ही दारु की दुकान को हटाने का पुलिस प्रशासन से आग्रह किया। साथ ही लोगों ने पुलिस से कहा जब तक शराब की दुकान नहीं हटाई जाएगी तब तक यहां से चक्का जाम नहीं खोला जाएगा।
पुलिस की मदद से हटाई गई शराब की दुकान
कोतवाली टीआई सतीश दुबे ने आबकारी विभाग के अधिकारी को समझाइश देकर शराब की दुकान को हटाने की बात कही। तो वहीं आक्रोशित भीड़ ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर दी और सामान को उठा कर फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस की मदद से शराब की दुकान को वहां से हटाया गया और चक्का जाम को खुलवाया गया।
पुलिस ने पहले भी लिया था एक्शन
पहले भी कई बार शराब दुकान के संचालक पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है। लोग शराब संचालित करने वाले दुकानदार की दबंगई से लोग काफी परेशान थे। शराब की दुकान शासकीय जमीन पर संचालित की जा रही थी अब सवाल तो यह खड़ा होता है कि प्रशासन की जमीन पर शराब की दुकान संचालित हो रही थी फिर भी प्रशासन चुप क्यों है। फिलहाल पुलिस की मदद से शराब की दुकान को हटा दिया गया है और जाम खुलवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Cabinet Meeting: बीजेपी ने बदले 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल की बैठक में लिया फैसला
Kidney Stone: टमाटर से किडनी स्टोन होने वाली बात में कितना है दम? जानें पूरा सच
Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन आज, इतने साल के हो गए बाबा बागेश्वर
Sheopur News, madhya pradesh News, श्योपुर न्यूज, श्योपुर मध्य प्रदेश न्यूज, मध्यप्रदेश