Advertisment

श्योपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार: ग्रामीण बोले- घटिया काम कर रहे जिम्मेदार, ठेकेदारों को नहीं किसी का डर

author-image
Kushagra valuskar
श्योपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार: ग्रामीण बोले- घटिया काम कर रहे जिम्मेदार, ठेकेदारों को नहीं किसी का डर

(रिपोर्ट- नितिन सिंह सोलंकी)

Sheopur News: श्योपुर जिले में नल जल योजना दम तोडती नजर आ रही है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामपुर में नलजल योजना धरातल पर उतारी जा रही है। जिसका बजट चार करोड़ से अधिक है। शासन की मंशा है कि लोगों के हर घर पानी पहुंचे, लेकिन पानी पहुंचाने के नाम पर घटिया निर्माण कार्य कराने में ठेकेदार और विभाग दोनों एक दूसरे से आगे निकलने की होड में है।

Advertisment

कंक्रीट मिट्टी की तरह उखड़ रही

श्यामपुर गांव में पानी स्टोरेज के लिए तीन पानी की टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन गाढ़ी जा रही है। पाइप लाइन गाड़ने के लिए खोदी गई नालियों में पाइप दबा तो दिए गए, लेकिन उन पर जो कंक्रीट डाली गई है। उसका स्तर इतना घटिया है कि पूरी कंक्रीट मिट्टी की तरह पैरों से उखड़ रही है।

यह भी पढ़ें- जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 52 किलो सोना, आयकर विभाग की रेड, अब ‘कुबेर’ की तलाश

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि हमने जब ठेकेदार से इस बारे मे कहा तो उनका कहना था कि काम ऐसे ही होगा। श्यामपुर के एक ग्रामीण ने बसंल न्यूज से बातचीत में बताया कि बहुत की घटिया काम किया गया है। सीसी को दो इंच का किया है और बीच में बार्डर डाल के सिमेंट डाल दिया है।

Advertisment

चीफ इंजीनियर ने कहा

श्योपुर के चीफ इंजीनियर शुभम अग्रवाल ने कहा कि जानकारी मिलते ही विभागीय एचडीओ और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा है। उन्होंने ठेकेदार को सुधारने के लिए निर्देश दिए है। अगर ठेकेदार सुधारता नहीं है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं हुआ तो पेनाल्टी लगाई जाएगी।

खबर अपडेट की जा रही है।

hindi news MP news sheopur news jal jeevan yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें