Advertisment

Sheopur CMO Audio Viral: श्योपुर में नपा CMO पर धमकाने का आरोप, 'कौन नेता बचा लेगा तेरे को' ऑडियो वायरल होने से हड़कंप

Sheopur CMO Audio Viral: मध्य प्रदेश के श्योपुर में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) राधेरमन यादव पर एक कर्मचारी को धमकाने का गंभीर आरोप लगा है।

author-image
sanjay warude
Sheopur CMO Audio Viral

Sheopur CMO Audio Viral

हाइलाइट्स

  • कर्मचारी को तीन माह का वेतन नहीं मिला
  • वेतन को लेकर कर्मचारी-CMO में तनातनी
  • मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल
Advertisment

Sheopur CMO Audio Viral: मध्य प्रदेश के श्योपुर में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) राधेरमन यादव पर एक कर्मचारी को धमकाने का गंभीर आरोप लगा है।

यह आरोप एक ऑडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद सामने आया है, जिसमें सीएमओ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस घटना ने नगर पालिका में हड़कंप मचा दिया है और मामले को लेकर गहरा विवाद खड़ा हो गया है। बंसल न्यूज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल क्लिप में कही गई बातों को सार्वजनिक चर्चा का विषय बनाया गया है।

मामले पर कर्मचारियों में बढ़ी नाराजगी

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद नगर पालिका स्टाफ और स्थानीय लोगों में सीएमओ के व्यवहार को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। कर्मचारियों के बीच भय का माहौल बनने और अधिकारी के इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से पूरे प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में संज्ञान लेने और जांच करने की उम्मीद की जा रही है।

Advertisment

ऑडियो में कथित तौर पर कही गई बातें

वायरल ऑडियो क्लिप में सीएमओ राधेरमन यादव कथित तौर पर एक कर्मचारी को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार हैं।
"कौन नेता बचा लेगा तेरे को? क्या कहता है मेरे बारे में? इडियट कहीं का। घुसेड़ दूंगा मुंह में, नालायक साला, भैंसे चराएगा। भिंड पहुंचा दूंगा।
ऑडियो में आगे कहा गया है, जिस बाप के चक्कर में है, उस बाप को भी बोल देना। तेरे को साले निलंबित करूंगा। कौन है तेरा बाप?"
"ऑडियो में कर्मचारी ने कहा तीन महीने से नौकरी नहीं मिली तो सीएमओ ने कहा कि काहे के लिए कर रहा नौकरी? छोड़ दे नौकरी, नालायक कहीं का।"

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Puja Special Train: मध्यप्रदेश में पूजा स्पेशल ट्रेनें, नवंबर के आखिरी दिन तक चलेंगी, जानें पूरा शेड्यूल

Advertisment

Puja Special Train

Diwali Puja Special Train: मध्यप्रदेश में दीपावली और छठ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। जो नवंबर महीने के आखिरी दिन तक चलेंगी। जिसका रेलवे ने शेड्यूल जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Sheopur Municipal Corporation CMO Sheopur Municipal Corporation CMO Audio Viral CMo Radherman Yadav Sheopur CMO Audio Viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें