Advertisment

श्योपुर में अखबार पर मिड-डे मील: राहुल गांधी बोले- BJP ने बच्चों की थाली तक चुराई, स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब

MP Mid Day Meal Paper Controversy: मध्य प्रदेश के श्योपुर के सरकारी स्कूल में बच्चों को कागजों पर मिड-डे मिल परोसने का मामला सुर्खियों में हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार, सीएम और प्रधानमंत्री पर हमला बोला है, जवाब में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवाब दिया है।

author-image
BP Shrivastava
गुजरात ATS की बड़ी सफलता: गांधीनगर से ISIS के 3 आतंकी गिरफ्तार, 1 हथियार भी बरामद, हमले की थी साजिश

MP Mid Day Meal Paper Controversy

हाइलाइट्स

  • श्योपुर के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील कागज पर परोसा
  • राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
  • मंत्री राव उदय प्रताप ने दिया जवाब, हेडमास्टर सस्पेंड
Advertisment

MP Mid Day Meal Paper Controversy: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को कागजों पर मिड-डे मील परोसने का मामला सुर्खियों में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पचमढ़ी आने से पहले X पर पोस्ट किया-20 साल से ज्यादा की बीजेपी सरकार ने बच्चों की थाली तक चुरा ली है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों पर निशाना साधा है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवाब दिया है।

जानें, राहुल गांधी ने क्या लिखा


कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पोस्ट में लिखा कि..आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं।

Advertisment

और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अखबार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है।

ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।

20 साल से ज्यादा की BJP सरकार, और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई - इनका 'विकास' बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज तो 'व्यवस्था' है।

Advertisment

शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं।

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने यह दिया जवाब


राहुल गांधी की पोस्ट का जवाब मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह अपनी X पोस्ट पर दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा श्योपुर जिले के हुल्लपुर के मध्याह्न भोजन के विषय में X पर की गई पोस्ट के विषय में हम बताना चाहते हैं कि उनके इस पोस्ट के पूर्व ही मप्र की डॉ. मोहन यादव जी की संवेदनशील सरकार एवं प्रशासन द्वारा संबंधित स्वयं सहायता समूह एवं शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है और मॉनिटरिंग दल भी गठित किए जा चुके हैं ताकि इस प्रकार की कोई भी विसंगति दोबारा न होने पाए।
उदय प्रताप ने आगे लिखा-यहां हम यह भी पूछना चाहते हैं कि 20-21 नवंबर 2024 को तेलंगाना राज्य के नारायणपेट जिले के मगनूर मंडल स्थित जिला पंचायत के स्कूल में लगभग 50 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, क्योंकि उनके मध्यान भोजन को सड़े अनाज से बनाया गया था जिसमें कीड़े भी थे..
क्या तेलंगाना के कांग्रेसी मुख्यमंत्री और उनके नेता श्री राहुल गांधी जी को इस प्रकार की घटना पर कोई शर्म आती है और क्या इतनी बड़ी घटना पर उनकी सरकार और नेता द्वारा कोई कार्यवाही की गई ?

Advertisment

मंत्री ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि मध्यप्रदेश की भाजपा की सरकार सुशासन और अच्छी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है त्रुटियों पर कठोर कार्रवाई और अच्छे कार्यों को और बेहतर करने के लिए लगातार तत्पर और संकल्पित है।

ये भी पढ़ें: MP Violence: दतिया में भीम आर्मी और हिंदू संगठनों में विवाद, पथराव में तीन घायल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हेडमास्टर सस्पेंड, पूर्व मंत्री पहुंचे स्कूल

इससे पहले मिड डे मील परोसने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर भोगीराम धाकड़ को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही स्व सहायता समूह की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है।

बता दें कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय हुल्लपुर में कागज के टुकड़ों को जमीन पर रखकर छात्रों को मध्यान भोजन दिया गया था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले के तूल पकड़ते ही अधिकारियों ने जय मां संतोषी स्व सहायता समूह पर कार्रवाई की थी।

शनिवार को पूर्व मंत्री रामनिवास रावत और विजयपुर एसडीएम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर थाली में भोजन भी किया। विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने बताया कि बच्चों को आज खाना थाली में परोसा गया। मैंने और जन प्रतिनिधि ने उनके साथ बैठकर भोजन किया।

ये भी पढ़ें:  MPPSC 2023 Result: मप्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2023 का रिजल्ट, दमोह के अभिषेक बने डिप्टी कलेक्टर, अजीत मिश्रा टॉपर

MP news Rahul Gandhi tweet MP Government School Headmaster suspended BJP government criticism MP Mid Day Meal Paper Controversy Sheopur Mid Day Meal Uday Pratap Singh Vijaypur school paper plate controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें