Advertisment

MP News: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दो चीते ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटक भी कर सकेंगे दीदार

श्योपुर। MP News:  मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के पर्यटक क्षेत्र में रविवार को दो नर चीतों को छोड़ा गया।

author-image
Bansal News
MP News: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दो चीते ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटक भी कर सकेंगे दीदार

श्योपुर। MP News:  मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के पर्यटक क्षेत्र में रविवार को दो नर चीतों को छोड़ा गया। जिसकी जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

Advertisment

मुख्य वन संरक्षक (बाघ परियोजना) द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘अग्नि’ और ‘वायु’ नामक दो नर चीतों को पारोंड वन रेंज में छोड़ा गया था। जो राष्ट्रीय उद्यान के अहेरा पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

पर्यटक भी कर सकेंगे दीदार

आधिकारिक पत्र के अनुसार पर्यटक अब चीतों की एक झलक देख सकते हैं। इस साल अगस्त से केएनपी में 15 चीतों (सात नर, सात मादा और एक शावक) को बाड़े में छोड़ा गया था। पशु चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी।

मार्च से लेकर अब तक विभिन्न कारणों से छह वयस्क चीतों की मौत हो चुकी है। जिससे तीन शावकों सहित कुल नौ चीतों की मौत हुई है।

Advertisment

2022 में छोड़े गए थे 8 चीते

चीतों को बसाने की परियोजना के तहत पांच मादा और तीन नर सहित आठ नामीबियाई चीतों को 17 सितंबर, 2022 को केएनपी के बाड़ों में छोड़ा गया था।

इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते राष्ट्रीय उद्यान में पहुंचे। मार्च में ‘ज्वाला’ नामक नामीबियाई चीता के चार शावक पैदा हुए जिनमें से तीन की मई में मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें: 

पीएम मोदी ने किया ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन, जानें दुनिया की सबसे बड़ी पांच ऑफिस बिल्डिंग के बारे में

Advertisment

CG News: दुर्ग के भिलाई में डायरिया से मचा हड़कंप, 34 मरीज आए सामने

MP News: जीतू पटवारी 19 दिसंबर को संभालेंगे PCC चीफ का पदभार, महाकाल के दर्शन कर पहुंचेंगे भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा विशेष सत्र कल से शुरु, कमलनाथ ने लिया अवकाश, सुरक्षा में 1000 जवान रहेंगे तैनात

IND vs SA: सुदर्शन ने अपने डैब्यू पर मारी फिफ्टी, अर्शदीप और आवेश खान की आंधी में उड़ा साउथ अफ्रीका

Advertisment
MP news kuno national park news sheopur kuno national park leopards
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें