/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sheopur-Insta-Love-Story.webp)
Sheopur Insta Love Story
हाइलाइट्स
- 1100KM सफर किया अकेले
- इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार
- प्रेमी मिलने नहीं आया
Sheopur Insta Love Story: श्योपुर में एक फिल्मी लव स्टोरी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब मुंबई की एक 18 वर्षीय युवती अकेले ही 1100 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके अपने सोशल मीडिया प्रेमी से मिलने पहुंच गई। Instagram पर हुई दोस्ती (Instagram Love Story) प्यार में बदली, और फिर युवती ने परिवार को बिना बताए मध्य प्रदेश के श्योपुर पहुंचने का साहस कर लिया।
लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया, जब श्योपुर पहुंचने पर प्रेमी ने फोन तक नहीं उठाया, और मिलने भी नहीं आया। नतीजा ये हुआ कि युवती घंटों तक बस स्टैंड पर अकेली बैठी रही, और अंत में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-09-26-161300-300x176.webp)
कोई फिल्म नहीं, हकीकत है ये कहानी
पूरे घटनाक्रम की शुरुआत श्योपुर बस स्टैंड से हुई, जहां एक लड़की को घंटों अकेले बैठे देख कर लोगों को शक हुआ। स्थानीय दुकानदारों ने पहले युवती से बातचीत की, फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को कोतवाली थाना ले जाया गया। पूछताछ में जो कहानी सामने आई, वह किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी।
मामा की शादी में हुआ था पहली बार सामना
पूछताछ में युवती ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले वह अपने मामा की शादी में श्योपुर जिले के बलावनी गांव आई थी। वहीं उसकी पहली मुलाकात एक स्थानीय युवक से हुई थी। उसके बाद दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम और मोबाइल चैट (Instagram Chat to Real Life Meeting) पर शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ दिन पहले दोनों ने मिलने का प्लान बनाया और युवती ने बिना परिवार को बताए मुंबई से श्योपुर आने का फैसला कर लिया।
पहले ट्रेन, फिर बस… और बिना मोबाइल
मुंबई से युवती ने ट्रेन पकड़कर कोटा तक का सफर किया और फिर कोटा से बस लेकर श्योपुर पहुंची। दिलचस्प बात ये रही कि पहचान छिपाने और परिजनों की नजर से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल तक साथ नहीं लाया।
श्योपुर पहुंचने पर उसने एक दुकानदार से फोन उधार लेकर अपने प्रेमी को कॉल किया, लेकिन युवक ने घंटों तक कॉल नहीं उठाया। जब किसी अनजान नंबर से दोबारा कॉल आया तो दुकानदार को शक हुआ और उसने पुलिस को जानकारी दी।
शुरुआत में छिपाई सच्चाई, फिर खोला राज
थाने में शुरुआत में लड़की ने कहा कि वह अपने मौसा से नाराज होकर घर से निकली है, लेकिन बाद में उसने पूरी सच्चाई बताई कि वह अपने प्रेमी से मिलने आई है। पुलिस ने जब उसकी पहचान और पते की पुष्टि की तो सामने आया कि वह ग्वालियर में रह रहे माता-पिता की बेटी है। पुलिस ने तुरंत ही परिजनों से संपर्क किया और लड़की को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें: MP News : MP में फिर लागू होगी भावांतर योजना, सोयाबीन किसानों को मिलेगा घाटे की पूरी भरपाई
क्या कहती है पुलिस?
श्योपुर कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर कमलेंद्र सिंह राजावत ने पुष्टि की कि मामला पूरी तरह प्रेम संबंधों से जुड़ा है। उन्होंने कहा, "लड़की नाबालिग नहीं है और उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया जागरूकता जरूरी है।"
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर के शीतलामाता बाजार से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का फैसला, विधायक के बेटे ने दिया था अल्टिमेटम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें