(रिपोर्ट- नितिन सिंह सोलंकी)
Sheopur News: जयपुर के एपेक्स अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक ढाई साल के बच्चे को एक्सपायरी इंजेक्शन देने की कोशिश का मामला सामने आया है। हालांकि पिता के सुझबुझ से डॉक्टर नाबालिक को इंजेक्शन नहीं लगा पाए।
श्योपुर के जीतू मंगल ने बताया कि अपने शुक्रवार को अपने बेटे को एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया था। मेरा बच्चा बर्न केस में एडमिट हुआ था। शाम को अस्पताल वाले बच्चे को इंजेक्शन लगाने वाले थे। मैंने देखा तो इंजेक्शन एक्सपायरी डेट का था।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि इंजेक्शन अप्रैल 2024 में एक्सपायर्ड हो गया है। यदि मेरे बच्चे को कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। इस मामले में बच्चे के पिता ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
देहात थाना क्षेत्र में चंबल नदी से लगातार निकाली जा रही है रेत
आमल्दा और जलालपुरा क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहात क्षेत्र में दिन के उजाले हो या रात का अंधेरा अवैध रेत से लेट ट्रैक्टर ट्राली सरेआम देखी जा सकती है।
श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के आमल्दा और जलालपुरा गांव से अंतर्गत आने वाली पार्वती नदी से अवैध रेत का कारोबार शुरू हो जाता है और सुबह होने तक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत लेकर सरपट दौड़ लगाते रहते हैं। बताया जाता है कि देहात क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार में देहात थाने के कुछ खास सिपह सलारो के और रेत माफियाओं के बीच अच्छी साठ-गाठ है।
पुलिस की मिली भगत से बढ़ रहा कारोबार
ट्रैक्टरों के हिसाब से मैनेजमेंट चल रहा है। वहीं, देहात थाना पुलिस की मिली भगत से अवैध रेत का कारोबार खूब फल फूल रहा है। बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अवेध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने में दिखावे के लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
देहात थाना क्षेत्र में प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत परिवहन करते नजर आते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दिखावे के लिए भी एक ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ कोई कार्रवाई की जिम्मेदारी भी नही निभाई जाती है।
इसी कारण अवैध रूप से रेत माफिया अवैध रेत का कारोबार करने में सफल हो रहा है। आए दिन अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर सड़कों पर बेकोफ दौड़ रहे है और सड़क पर बिना किसी डर के स्पीड से दौड़ते नजर आते है।
यह भी पढ़ें-
मऊगंज से चौंकाने वाला मामला: शादी के पहले हो गया दो बच्चों का जन्म, मार्कशीट देख पिता ने पकड़ा सर