Advertisment

टीवी शो: मैं दिल तुम धड़कन में पुर्वी के मंगेतर गौरव का किरदार निभाएंगे एक्‍टर देविश आहूजा

Shemaroo Umang Main Dil Tum Dhadkan Cast Update; Devish Ahuja To Play Gaurav. शेमारू उमंग के पॉपुलर शो 'मैं दिल तुम धड़कन' की कहानी में एक नया और रोमांचक मोड़ आने वाला है। शो में अब जाने-माने अभिनेता देविश आहूजा की एंट्री हो रही

author-image
Sanjeet Kumar
Devish Ahuja। Main Dil Tum Dhadkan

Devish Ahuja

Main Dil Tum Dhadkan: टीवी सीरीयल में शेमारू उमंग के सबसे पॉपुलर शो में शुमार 'मैं दिल तुम धड़कन' (Main Dil Tum Dhadkan) नाटक की कहानी में अब नया मोड़ आने वाला है। इस रोमांचक कहानी में नया रोमांच जुड़ जाएगा। इस शो में अब अभिनेता देविश आहूजा आने वाले हैं। मैं दिल तुम धड़कन में देविश पुर्वी के मंगेतर गौरव का किरदार निभाने वाले हैं।

Advertisment

इस नाटक में गौरव का किरदार पूरी कहानी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह किरदार एक आकर्षक, महत्वाकांक्षी और रहस्यमयी शख्सियत को भी पेश करता है। जो कि कहानी में और भी गहराई और सस्पेंस को को जोड़ता है, जो दर्शन के लिए और दिलचस्‍प रहेगा।

पहले पौराणिक कहानियों के निभाए किरदार

Devish Ahuja

अभिनेता देविश आहूजा ने मैं दिल तुम धड़कन (Main Dil Tum Dhadkan) में अपनी भूमिका को लेकर बताया कि मैं गौरव का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्‍साहित हूं। उन्‍होंने कहा कि इस पहले पौराणिक कहानियों पर आधारित कई किरदार पर अभिनय किया है। उन सबसे अलग गौरव का किरदार बड़ा खास है। यह किरदार मेरे लिए बिल्कुल नया और अलग है। यह बदलाव मेरे लिए ताजगी भरा है। इस सीरीयल से मुझे एक अभिनेता के रूप में नई संभावनाएं तलाशने का मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग: अल्लू अर्जुन की एक झलक के लिए बेकाबू हुए फैंस, मची भगदड़, 1 महिला की मौत

Advertisment

गौरव के किरदार में कई लेयर्स

देविश बताते हैं कि यह नई यात्रा उनको एक तरफ उत्साहित भी करती है, वहीं नर्वस भी। इस कहानी में गौरव अपनी मंगेतर पुर्वी से बहुत अधिक प्यार करते हैं, जो कभी-कभी ज़रूरत से ज्यादा अपना अधिकार जमाते हैं। यह किरदार पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक विचारधाओं को संतुलन करता है। गौरव के किरदार में कई लेयर्स होने के बाद भी यह दर्शकों को जोड़े रखेगा। वहीं उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है दर्शक इस किरदार को खूब पसंद करेंगे। शो में उसकी अनोखी भूमिका का आनंद लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: खजुराहो में 7 दिन चलेगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: नहीं लगेगा टिकट, हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करेंगी शिरकत

Main Dil Tum Dhadkan Main Dil Tum Dhadkan Cast Devish Ahuja Shemaroo Umang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें