Advertisment

Bangalore Terrorist Arrested: बेंगलुरू में संदिग्ध आतंकी के घर से बरामद हुए गोले, सात पिस्तौल सहित इतने कारतूस भी मिले

बेंगलुरु। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में से एक के पास से चार हथगोले बरामद किए हैं।

author-image
Bansal news
Jabalpur News: उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में महिला सिपाही की पिटाई,  पिटाई करने वाला पुरुष कांस्टेबल गिरफ्तार

बेंगलुरु। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में से एक के पास से चार हथगोले बरामद किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) डॉ. एस.डी.

Advertisment

शरणप्पा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जाहिद तबरेज (25) ने यह हथगोले अपने कोदिगेहल्ली आवास पर छिपाए हुए थे।

उन्होंने बताया कि उसे (जाहिद) कथित रूप से यह हथगोले जुनैद ने दिए थे, जो कि फरार है और किसी की मदद से विदेश में छिप गया है।अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से हथगोलों को अपने घर में एक रेत के बोरे में छिपा कर रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि इन हथगोलों को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथगोले उपयोग में आ सकते हैं या नहीं।पुलिस के मुताबिक, जाहिद उन पांच आतंकवादियों में से एक है, जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के संचालक टी. नासिर के साथ संपर्क में थे, जो कि 2008 में बेंगलुरु में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आरोपी है।पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आतंकवादियों के पास से कथित तौर सात पिस्तौल,

45 कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया।पुलिस के मुताबिक, इन संदिग्धों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद

आतंकवादियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं सदिग्ध

गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं. वे आतंकवादियों के संपर्क में थे और उनके पास आतंकवादी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी थी. उन्होंने विस्फोटक समेत कई तकनीकी ट्रेनिंग ली हुई थी. सभी संदिग्ध एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. संदिग्धों ने बेंगलुरु में होने वाले धमाके को लेकर भी जानकारी दी है.

Advertisment

किडनैपिंग और हत्या में शामिल था एक संदिग्ध

संदिग्धों के बारे में पुलिस ने बताया कि ये आरटी नगर के उपद्रवी तत्व हैं. इनमें से एक कोरोना के दौरान किडनैपिंग और हत्या में शामिल था. इन्होंने जेल में ही संदिग्ध आतंकियों से संबंध बनाए और उनसे ट्रेनिंग ली. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने तोड़फोड़

की योजनाएं बनाईं. सीसीबी को विस्फोटक सामग्री बनाने के सबूत भी मिले हैं.

पुलिस ने विस्फोट से पहले किया खुलासा

पूछताछ में ये भी सामने आया है कि संदिग्धों की एक टीम विस्फोट की योजना बना रही थी, जिसमें 10 से अधिक लोग शामिल थे. सीसीबी को इसके बारे में जानकारी मिली और संदिग्धों का पता लगाने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई और विस्फोट से पहले

Advertisment

संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. सीसीबी टीम पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और उनकी टीम के बचे हुए लोगों की तलाश कर रही है.

इन संदिग्धों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 पिस्टल, गोला-बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, इसमें फरार चल रहे लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

YouTuber Career: कैसे बनें एक सफल YouTuber, जानने के लिए फॉलो करें इन 7 स्टेज को

Advertisment

Viral Video: छत गिरने से पहले मां ने बचाई बच्चे की जान, वायरल हुआ वीडियो

MP News: मंदिर में हरिजनों की ‘नो एंट्री’ का लगाया बोर्ड, लोगों ने जाम की सड़क, जानिए पूरा मामला?

What To Avoid After Eating Mangoes: आम खाने के बाद भूल से भी न खाएं ये चीजें, झेलने पड़ सकते हैं ये गंभीर परिणाम

Advertisment

Viral Video: गोता लगाते दिखी गुलाबी डॉल्फिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

terrorist house Bengaluru suspected ccb news central crime branch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें