/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-25-at-12.03.52-PM-1.jpeg)
मुंबई। ‘‘द फैमिली मैन’’ से पहचान बनाने वाले अभिनेता सनी हिंदुजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘‘शहजादा’’ फिल्म में काम करेंगे। एक्शन से भरपूर, संगीत और पारिवारिक फिल्म ‘‘शहजादा’’ का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। टीवीएफ की ‘‘एस्पीरेंट्स’’ सीरीज से लोकप्रियता हासिल करने वाले हिंदुजा ने अपने जन्मदिन पर नयी फिल्म के बारे में खबर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।
अभिनेता ने फिल्म के क्लैपबोर्ड पकड़ते हुए खिंचवाई अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मैंने सोचा कि चलो अपना जन्मदिन धमाके के साथ शुरू किया जाए। शहजादा का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूं।’’ बहरहाल, अभिनेता ने अपनी भूमिका के बारे में जानकारी नहीं दी है।
टीम ने इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की थी और आर्यन ने इस महीने की शुरुआत में फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘शहजादा’ में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं। भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल के प्रोडक्शन वाली यह फिल्म चार नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें