हाइलाइट्स
-
शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी
-
शहबाज ने पहले ही भाषण में छेड़ दिया कश्मीर का राग
-
चीन अमेरिका के साथ संबंधो का किया जिक्र, भारत का नहीं
Shehbaz sharif ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ लेने के बाद पहले ही संबोधन में कश्मीर का राग अलापा है. शहबाज ने कहा कि आइए हम सब एक साथ आएं और इस बारे में विचार करें. नेशनल असेंबली को कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों की आजादी के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए. यह पहली बार नहीं हैं जब शहबाज कश्मीर को लेकर बयान दे रहे हैं. शहबाज ने कई मौकों पर कश्मीर को लेकर बयान दिया है. हालांकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शऱीफ पाकिस्तान पीएम बनने पर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने Shehbaz को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगवलार को शहबाज शरीफ को बधाई देने के लिए एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ को बधाई. बता दें शहबाज का रुख दोस्ती के लिहाज से बिल्कुल बिगड़ा हुआ है. हालांकि पीएम मोदी का बधाई संदेश से ये बात जाहिर है कि भारत दोस्ती रखना चाहता है.
Congratulations to @CMShehbaz on being sworn in as the Prime Minister of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
पहले भाषण में Shehbaz का कश्मीर राग
शहबाज शरीफ ने अपने पहले ही भाषण में कश्मीर की आजादी को लेकर पाकिस्तान की संसद में भाषण दिया है. उन्होंने कहा हमें मिलकर कश्मीर और फिलिस्तीनियों की आजादी के लिए प्रयास करना चाहिए. शहबाज शरीफ ने चीन, अमेरिका, यूरोप से संबंधो की बात भी कही. लेकिन भारत के साथ दोस्ती को लेकर कोई भाषण नहीं दिया. हालांकि कश्मीर को लेकर भारत का रुख साफ है और कश्मीर के मामले में भारत कोई समझौता नहीं करेगा.
शहबाज के सामने कर्ज भी चुनौती
शहबाज शरीफ ने पहले दिन ही कर्ज को लेकर चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका का जिक्र करते हुए कहा कि देश को केवल ब्याज के रूप में अरबों रुपये का भुगतान करना पड़ता है. शरीफ ने कहा कि मैं समय नहीं बता सकता लेकिन हम जो विभिन्न कदम उठाएंगे, उसके सकारात्मक परिणाम एक साल बाद आने शुरू हो जाएंगे. हम पाकिस्तान को आत्मनिर्भर बनाएंगे. शरीफ ने इसे ‘नवाज का विजन और शहबाज का मिशन’ का नारा दिया.