मुंबई। Shefali Shah Covid Positive अभिनेत्री शेफाली शाह ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और उन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया है। शाह को हाल में भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम)-2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
घर में आइसोलेशन पर एक्ट्रेस
उन्हें यह पुरस्कार प्राइम वीडियो मूवी ‘जलसा’ के लिए दिया गया। शाह ने बताया कि वह घर पर पृथक-वास में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तत्काल स्वयं को पृथक कर लिया है और घर पर पृथक-वास में हूं। मैं अपने डॉक्टर की सलाह पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं।’’ शाह (49) ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी तत्काल कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया है। वह 26 अगस्त से शुरू हो रही नेटफ्लिक्स सीरिज ‘दिल्ली क्राइम’ में फिर से नजर आएंगी।