Advertisment

भोपाल की रहने वाली शेफाली मिस दिवा इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में चुनी गईं, कभी परिवार के लोग करते थे अछूतों जैसा व्यवहार

author-image
Bansal Digital Desk
भोपाल की रहने वाली शेफाली मिस दिवा इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में चुनी गईं, कभी परिवार के लोग करते थे अछूतों जैसा व्यवहार

भोपाल। देश की पहली विटिलिगो मॉडल और भोपाल की रहवासी शेफाली का मिस दिवा इंटरनेशनल 2021 के सेमीफाइनल में चयन हुआ है। शेफाली MBBS ग्रेजुएट हैं। अगर वह मिस दिवा फाइनल जीतती हैं, तो वह मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। बतादें कि ऐसा पहली बार है जब कोई विटिलिगो मॉडल इस तरह के किसी इंटनेशनल इवेंट में भाग ले रही हैं।

Advertisment

बचपन से ही इस डिसऑर्डर से पीड़ित हैं

शेफाली बचपन से ही विटिलिगो डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। ऐसे में मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखना उनके लिए इतना आसान नहीं था। शेफाली मूलरूप से मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली हैं। वह कहती हैं कि रीवा के लोग आज भी रूढ़िवादी सोच के हैं। लोग मुझे देखकर कमेंट करते थे। यहां तक कि परिवार के लोग भी हमसे अछूत जैसा व्यवहार करते थे और कहते थे कि मैं इसके हाथ का पानी नहीं पीऊंगा क्यों कि इसे कोढ़ है। इस कारण से मैं साल 2010 में डिप्रेशन में चली गई थी। लेकिन तब मेरी मां ने मेरा पूरा साथ दिया। उन्होंने मुझे कभी भी किसी चीज के लिए नहीं रोका। इसी वजह से मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा और मैं मॉडलिंग में आगे बढ़ी।

विटिलिगो बच्चों को मोटिवेट करती हैं

शेफाली चाहती हैं कि वो जिन परिस्थितियों से गुजरी हैं, उससे आगे कोई विटलिगो से ग्रसित दूसरा बच्चा नहीं गुजरे। इसके लिए वो मुंबई बेस्ड आरूषि फाउंडेशन के साथ जुड़कर काम करती हैं। इस एनजीओं में दो हजार से ज्यादा विटिलिगो बच्चे मौजूद हैं। शेफाली उनके लिए एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करती हैं। ताकि ऐसे बच्चों को कोई आगे से गलत तरीके से ट्रीट नहीं करे। वो बच्चों को मोटिवेट भी करती हैं ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सकें।

विटिलिगो क्या है?

विटिलिगो त्वचा का एक रोग है। जिसमें त्वचा का कुछ भाग अपना पिगमेंट होने लगता है। यह अवस्था तब उत्पन्न होती है जब त्वचा की वर्णक कोशिकाएं मृत या काम करने में असमर्थ रहती हैं। इसे सफेद दाग या कुष्ठ रोग भी कहते हैं। विटिलिगो क्यों होता है इसके सटीक कारण अज्ञात हैं। हालांकि कई रिसर्च में ये दावा किया गया है कि विटिलिगो के उत्पन्न होने के कारणों में स्व प्रित रक्षित आनवंशिक ऑक्सीडेंट तनाव हो सकते हैं।

Advertisment
how i cured my vitiligo how to cure vitiligo in a month mild vitiligo pictures psychological effects of vitiligo vitiligo marriage problems vitiligo marriage stories vitiligo patient stories vitiligo repigmentation on its own vitiligo victim model vitiligo victim model in the semi-finals of Miss Div
Advertisment
चैनल से जुड़ें